Happy Birthday Govinda: सेट पर हुए लेट तो इस को स्टार ने जड़ा थप्पड़, बुरे वक्त में सुनील शेट्टी-सलमान खान से मांगा काम

Happy Birthday Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा आज अपना 61वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 21 दिसंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़े बेहतरीन किस्सों पर एक नजर डालते हैं। जिन्हें सुनकर लोगों को काफी हैरानी होनी वाली है। यहां इन बेहतरीन किस्सों पर एक नजर डालते हैं।

Happy Birthday Govinda

Happy Birthday Govinda

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Happy Birthday Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) आज 21 दिसंबर 2024 को अपना 61वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। गोविंदा की जिंदगी काफी रोलर कोस्टर राइड जैसी रही है। इसी साल गोविंदा के साथ एक हादसा हो गया था, गलती से उनकी खुद की बंदूक से ही गोली पैर मे लग गई थी। जिसके बाद कुछ दिनों तक उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा था। आज गोविंदा के जन्मदिन के मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़े बेहतरीन किस्सों पर एक नजर डालते हैं। जिन्हें सुनकर लोगों को काफी हैरानी होनी वाली है। एक बार फिल्म के सेट पर उन्हें लेट आने की वजह से थप्पड़ भी खाना पड़ा था। वो भी एक बेहद सीनियर एक्टर से। गोविंदा ने फिल्मों के बाद राजनीति में भी कदम रखा, जहां उन्हें काफी सफलता नहीं मिल सकी।

एक बार में साइन की 75 फिल्में

80 और 90 के दशक में गोविंदा का करिश्मा अपने चरम पर था। एक ही साल में उनके 10-15 फिल्में रिलीज हो जाती थी। एक बार उन्होंने एक साथ ही 75 फिल्में साइन कर लीं। करीब 16 दिनों तक वह बिना नींद पूरी किए लगातार शूट करते रहे। जिसके बाद उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई। तब एक्टर दिलीप कुमार ने गोविंदा से कहा कि काम से भी ज्यादा जरूरी हेल्थ होती है। जिसके बाद उन्होंने करीब 25 फिल्मों को करने से इनकार कर दिया।

जब अमरीश पुरी ने जड़ा थप्पड़

अमरीश पुरी, बॉलीवुड के एक बेहद सीनियर एक्टर हैं। वह एक फिल्म के लिए गोविंदा के साथ शूट कर रहे थे। सेट पर लेट आने की गोविंदा की आदत से प्रोड्यूसर्स से लेकर को एक्टर्स तक हर कोई काफी परेशान रहता था। एक बार इसी को लेकर अमरीश पुरी और गोविंदा के बीच बहस हो गई। रिपोर्ट्स के हिसाब से अमरीश ने गुस्से में आकर गोविंदा को थप्पड़ भी जड़ दिया। इसके बाद दोनों ने फिर कभी एक दूसरे के साथ काम नहीं किया।

संजय दत्त से भी हुआ झगड़ा

इसके बाद संजय दत्त के साथ भी गोविंदा का झगड़ा हो गया। दरअसर संजय दत्त का एक ऑडियो काफी वायरल हो गया था। जिसमें वह एक गैंगस्टर के साथ फोन पर बात कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने गोविंदा के बारे में बात करते हुए गाली का यूज किया। ऑडियो लीक होने के बाद गोविंदा और संजय दत्त के बीच भी अनबन हो गई थी।

सलमान और सुनील शेट्टी से मांगा काम

एक समय पर गोविंदा को फिल्में ऑफर होना बंद हो गई थी। डायरेक्टर डेविड धवन के साथ भी उनका झगड़ा हो गया था। इस बीच उन्होंने सलमान खान और सुनील शेट्टी से काम मांगा। वहीं सलमान ने तो अपने भाई सोहेल से कहकर गोविंदा को पार्टनर में साइन कर लिया था। जो काफी बड़ी हिट साबित हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited