Happy Birthday Govinda: सेट पर हुए लेट तो इस को स्टार ने जड़ा थप्पड़, बुरे वक्त में सुनील शेट्टी-सलमान खान से मांगा काम

Happy Birthday Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा आज अपना 61वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 21 दिसंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़े बेहतरीन किस्सों पर एक नजर डालते हैं। जिन्हें सुनकर लोगों को काफी हैरानी होनी वाली है। यहां इन बेहतरीन किस्सों पर एक नजर डालते हैं।

Happy Birthday Govinda

Happy Birthday Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) आज 21 दिसंबर 2024 को अपना 61वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। गोविंदा की जिंदगी काफी रोलर कोस्टर राइड जैसी रही है। इसी साल गोविंदा के साथ एक हादसा हो गया था, गलती से उनकी खुद की बंदूक से ही गोली पैर मे लग गई थी। जिसके बाद कुछ दिनों तक उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा था। आज गोविंदा के जन्मदिन के मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़े बेहतरीन किस्सों पर एक नजर डालते हैं। जिन्हें सुनकर लोगों को काफी हैरानी होनी वाली है। एक बार फिल्म के सेट पर उन्हें लेट आने की वजह से थप्पड़ भी खाना पड़ा था। वो भी एक बेहद सीनियर एक्टर से। गोविंदा ने फिल्मों के बाद राजनीति में भी कदम रखा, जहां उन्हें काफी सफलता नहीं मिल सकी।

एक बार में साइन की 75 फिल्में

80 और 90 के दशक में गोविंदा का करिश्मा अपने चरम पर था। एक ही साल में उनके 10-15 फिल्में रिलीज हो जाती थी। एक बार उन्होंने एक साथ ही 75 फिल्में साइन कर लीं। करीब 16 दिनों तक वह बिना नींद पूरी किए लगातार शूट करते रहे। जिसके बाद उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई। तब एक्टर दिलीप कुमार ने गोविंदा से कहा कि काम से भी ज्यादा जरूरी हेल्थ होती है। जिसके बाद उन्होंने करीब 25 फिल्मों को करने से इनकार कर दिया।

जब अमरीश पुरी ने जड़ा थप्पड़

अमरीश पुरी, बॉलीवुड के एक बेहद सीनियर एक्टर हैं। वह एक फिल्म के लिए गोविंदा के साथ शूट कर रहे थे। सेट पर लेट आने की गोविंदा की आदत से प्रोड्यूसर्स से लेकर को एक्टर्स तक हर कोई काफी परेशान रहता था। एक बार इसी को लेकर अमरीश पुरी और गोविंदा के बीच बहस हो गई। रिपोर्ट्स के हिसाब से अमरीश ने गुस्से में आकर गोविंदा को थप्पड़ भी जड़ दिया। इसके बाद दोनों ने फिर कभी एक दूसरे के साथ काम नहीं किया।

End Of Feed