Happy Birthday Malaika Arora : बेबो ने छिड़का मल्ला पर ढेर सारा प्यार, जन्मदिन पर इस अंदाज में किया विश

Happy Birthday Malaika Arora : बेबो की विश खूब वायरल हो रही है। बेबो ने अपनी बेस्ट फ्रेंड को बहुत प्यारे अंदाज में विश किया है और अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

Kareena Kapoor wishes Malaika Arora

Happy Birthday Malaika Arora : बॉलीवुड की मुन्नी यानी मलाइका अरोड़ा( Malaika Arora) आज अपना जन्मदिन मना रही है। अपने परफेक्ट फिगर से उम्र को छिपाने वाली एक्ट्रेस एक साल और जवां हो गई है। इस मौके पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां भी मिल रही है। उनके दोस्त से लेकर रिश्तेदार सभी भर भरकर मलाइका को खुशियां बांट रहे हैं। इन सब के बीच बेबो की विश खूब वायरल हो रही है। बेबो ने अपनी बेस्ट फ्रेंड को बहुत प्यारे अंदाज में विश किया है और अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

मलाइका अरोड़ा के जन्मदिन पर उनकी बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर खान( Kareena Kapoor) ने बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर कर अपनी खास दोस्त को विश किया है। करीना ने इंस्टाग्राम पर मलाइका के साथ तीन तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें साफ झलक रहा है कि दोनों की दोस्ती कितनी गहरी है।

पहली तस्वीर में मलाइका हाथ में ब्लैक बूट लिए नजर आ रही है और इसे कान पर लगाए हुए है। दूसरी तस्वीर में बेबो और मलाइका किसी लड़की के पैरों से बूट निकल रही हैं और बेहद मस्ती भरे अंदाज में यह तस्वीर ली गई है। वहीं तीसरी फोटो को देखें तो बेबो और मलाइका एक दूसरे पर प्यार लुटा रही हैं।

End Of Feed