उर्वशी रौतेला का ऋषभ पंत को Flying Kiss!, इस अंदाज में किया बर्थडे विश
हाल ही में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक खास शख्स को फ्लाइंग किस (Flying Kiss) देती हुई नजर आ रही हैं।
यूं तो बहुत से स्टार्स आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बने ही रहते हैं। कभी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल विवादों से जुड़ी उनकी बातें अक्सर लाइमलाइट में ही आ ही जाती है। बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत भी अपनी निजी अनबन के चलते खूब सुर्खियों में थे। दरअसल खबरों की मानें तो दोनों के बीच का रिश्ता दोस्ती से कुछ ज्यादा का है। लेकिन दोनों के बीच कब प्यार होता है कब तकरार इस बात का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है।
इस प्यार और तकरार वाले रिश्तें ने फिर एक बार तेजी पकड़ी, जब उर्वशी ने ऋषभ को एक खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। जी हां, अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच सुलह हो चुकी है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के पॉपुलर विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत, आज अपना 25वां बर्थडे मना रहे हैं। और इस खास मौके पर कई बड़े सितारों और ऋषभ की गर्लफ्रेंड समेत शायद उर्वशी ने भी उन्हें बधाई दी है।
उर्वशी ने दिया ऋषभ को ये खास हैप्पी बर्थडे गिफ्ट?
उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उर्वशी लाल रंग की ड्रेस पहने एकदम कहर ढा रही थीं। हालांकि उस वीडियो में उन्होंने कुछ कहा नहीं, लेकिन एक बहुत खास फ्लाइंग किस जरूर दी। जो वाकई किसी बहुत खास के लिए ही होगी। यही नहीं उर्वशी ने कैप्शन में ऋषभ का नाम तो नहीं लिखा, मगर बेहद साधारण सा हैप्पी बर्थडे नोट जरूर लिखा है। वीडियो में उर्वशी के एक्सप्रेशन देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वे किसी का इंतजार कर रही हैं।
वीडियो पोस्ट करने के बाद से ही वायरल हो गया है। और लोगों ने दोनों के बीच के रिश्तें और उलझनों से संबंधित अनुमान लगाने शुरू कर दिए हैं। फैंस का कहना है कि उर्वशी, ऋषभ के अपने जीवन में आने का इंतजार कर रही हैं। कुछ ने कहा कि उर्वशी ने बीते सभी गिले शिकवे भुला दिए हैं। जबकि कईयों ने उन्हें भाभी कहा और ऋषभ के जन्मदिन का जिक्र किया तथा हैप्पी बर्थडे मिस्टर RP 17 भी कहा। दरअसल उर्वशी ने एक इंटरव्यू में ऋषभ को RP कहकर बुलाया था।
क्या ये है उर्वशी-ऋषभ के कोल्ड वॉर का अंत?
दरअसल बीते दिनों उर्वशी ने एक इंटरव्यू में इनडायरेक्टली ऋषभ का जिक्र करते हुए एक वाकया सुनाया था। उन्होंने बताया था कि, कैसे एक शक्स ने होटल लॉबी में 10 घंटे उनका इंतजार किया था। जिस पर ऋषभ ने एक स्टारी डालते हुए कहा था कि पीछा छोड़ दो बहन। हालांकि बाद में उन्होंने उसे डिलीट भी कर दिया था।
इसके बाद बात ने और गर्मी तब पकड़ी जब, उर्वशी ने लिखा ‘छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहिए, मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं, यंग किड्डो डार्लिंग तेरे लिए।’ इसी के साथ उन्होंने आरपी छोटू भैया भी लिखा था। लेकिन इस हालिया वीडियो को देखते हुए लग रहा है कि ये उर्वशी का ऋषभ से माफी मांगने का नया तरीका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited