हरभजन सिंह ने अपनी बायोपिक पर लगाई मुहर, बॉलीवुड का ये एक्टर निभाएगा रोल

Harbhajan Singh confirms his biopic: भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने खेल के मैदान में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को धूल चटाई है। काफी दिनों से चर्चा चल रही थी कि मेकर्स उनपर बायोपिक बनाने को लेकर सोच रहे हैं। इस बीच हरभजन सिंह ने इस बात पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही अपनी बायोपिक का ऐलान करेंगे।

Untitled design (30)

Untitled design (30)

Harbhajan Singh Biopic: बॉलीवुड में खिलाड़ियों पर कई बायोपिक बन चुके हैं। खासतौर पर क्रिकेटर्स की जिंदगी पर बनी फिल्मों को लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया है। साल 2016 में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' रिलीज हुई थी। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ पर बेस्ड थी। इस फिल्म को सभी लोगों ने पसंद किया था। इस बीच एक्स क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी बायोपिक को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने ये साफ कर दिया है कि वो जल्द ही अपनी बायोपिक का ऐलान करेंगे।

हरभजन सिंह का रोल निभाएगा ये एक्टर

दरअसल, काफी दिनों से ये चर्चा हो रही थी कि हरभजन सिंह पर मेकर्स बायोपिक बना सकते हैं। हाल ही में क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इंस्टेंट बॉलीवुड से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी बायोपिक पर मुहर लगा दी। इस दौरान क्रिकेटर ने कहा, 'एक दो कहानियां हैं मेरे पास जो कि मैं चाहता हूं कि दुनिया के सामने आए मैं जल्द ही अपनी बायोपिक की घोषणा करूंगा।' आगे जब उनसे पूछा गया कि कौन सा एक्टर आपके रोल के लिए परफेक्ट है तो हरभजन ने बिना देर किए विक्की कौशल का नाम ले लिया। साथ ही उन्होंने एक्टर की तारीफ भी की। मालूम हो कि विक्की कौशल ने पर्दे पर सरदार उधम सिंह और सैम मानेकशॉ जैसे किरदारों को काफी अच्छे तरीके से निभाया है।

इस फिल्म में नजर आएंगे विक्की कौशल

बताते चलें कि विक्की कौशल जल्द ही फिल्म छावा में नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें त विक्की की ये फिल्म 14 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म में विक्की कौशल, छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं। इस फिल्म का कुछ महीनों पहले रिलीज हुआ था, जिसे देख लोग गदगद हो गए थे। अब फैंस को छावा का बेसब्री से इंतजार है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited