शादी के 4 साल बाद नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या का होगा तलाक! जानें अटकलों के बीच की सच्चाई

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। कपल ने 31 मई 2020 को शादी की थी। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक और नताशा तलाक लेने वाले हैं। दोनों के बीच में कुछ भी ठीक नहीं है। नताशा ने अपने इंस्टा बायो से पंड्या सरनेम हटा दिया है।

natasha hardik

Natasha- Hardik (credit Pic: Instagram)

हार्दिक पंडया (Hardik Pandaya) और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) पावर कपल्स हैं। दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हार्दिक अक्सर अपनी पत्नी और बेटे के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं। लेकिन लंब समय से दोनों ने एक-दूसरे को लेकर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक और नताशा के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दोनों जल्द एक-दूसरे से तलाक लेने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। नताशा और हार्दिक ने मई 2020 में शादी की थी। कपल ने उसी साल अपने बेटे अग्स्तय का स्वागत किया था।

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan Health: तबीयत ठीक होते ही घर लौटे शाहरुख खान, छाते से छिपाया चेहरा

हार्दिक पंड्या से अलग होंगी नताशा

कपल ने साल 2023 में हिंदू और क्रिश्चन रीति-रिवाज से शादी की थी। हालांकि अभी तक हार्दिक और नताशा ने तलाक की खबरों को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि दोनों ने एक-दूसरे के बारे में पोस्ट करना बंद कर दिया है। नताशा ने अपने इंस्टाग्राम बायो से पंड्या नाम हटा दिया है। हार्दिक ने भी 4 मार्च को अपनी पत्नी के जन्मदिन पर कुछ पोस्ट नहीं किया था। इतना ही नहीं आईपीएल मैच के दौरान नताशा एक बार भी नजर नहीं आईं।

टाइम्स नाउ नवभारत इस खबर की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, हार्दिक पंड्या का आईपीएल मैच के दौरान भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। हार्दिक मुंबई इंडियंस के कप्तान है। हार्दिक को पिछले दिनों मैच के दौरान भी स्टेडियम में लोगों ने काफी ट्रोल किया था। इस दौरान रोहित शर्मा ने बीच में आकर आडियंस को चुप करवाया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited