तलाक को नहीं हुआ एक महीना इस सिंगर के प्यार में पड़े Hardik Pandya, ग्रीस में मना रहे हैं छुट्टियां!

Hardik Pandya Dating Jasmin Walia: इन दिनों भारतीय क्रिकेट स्टार हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) और ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया( Jasmin Walia) डेटिंग की अफवाहें चर्चा में हैं। हार्दिक और जैस्मीन दोनों को ग्रीस में एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं.

Hardik Pandya Dating Jasmin Walia

Hardik Pandya Dating Jasmin Walia: एक महीने पहले हार्दिक ( Hardik Pandya) ने अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक( Natsha Stankovic) से अलग होने की घोषणा की थी। दोनों के अलग होने की खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया था। डिवोर्स के बाद से ही नताशा और हार्दिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अब एक और खबर आग की तरह फैल रही है कि हार्दिक ने नताशा से मूव ऑन कर लिया है और एक डांसर को अपना दिल दे दिया है। ये बात कितनी सच और कितनी झूठ है आइए आपको बताते हैं पूरी जानकारी

इन दिनों भारतीय क्रिकेट स्टार हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) और ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया( Jasmin Walia) डेटिंग की अफवाहें चर्चा में हैं। हार्दिक और जैस्मीन दोनों को ग्रीस में एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं, दोनों की साथ में तस्वीरें सामने आई थी जिसके बाद से ये अटकलें चल रही हैं कि इनके बीच क्या रिश्ता है। यह अटकलें तब शुरू हुईं जब उनके फॉलोअर्स ने देखा कि हार्दिक और जैस्मीन ने इंस्टाग्राम पर एक ही पूल के किनारे तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें बैकग्राउंड में सुंदर ग्रीक लैंडस्केप नजर आ रहा है।

जैस्मीन ने हाल ही में एक नीली बिकिनी में अपनी एक आकर्षक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एक नीली शर्ट पहने पूल के किनारे स्टाइलिश तरीके से पोज दे रही हैं , वहीं कुछ ही समय बाद, हार्दिक ने भी उसी पूल के चारों ओर घूमते हुए खुद का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह क्रीम रंग की पैंट, पैटर्न वाली शर्ट और सनग्लासेस के साथ फैशनेबल आउटफिट पहने हुए थे। उनकी पोस्ट को देखकर फैंस यही कयास लगा रहे हैं कि दोनों साथ घूम रहे हैं। इन अफवाहों को हवा तब मिली जब जैस्मिन ने हार्दिक की पोस्ट को लाइक किया। इसके अलावा हार्दिक ने भी जैस्मिन की सभी तस्वीरों को लाइक किया हुआ है।

End Of Feed