Vicky Kaushal की एक्स के नाम से जानने पर फूटा Harleen Sethi का गुस्सा, बोलीं- 'मुझे लेबल से दिक्कत है...'

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी (Harleen Sethi) ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी। हरलीन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि मुझे लोग विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड के नाम से जानते हैं। मुझे इस लेबल से दिक्कत है। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी अपनी एक पहचान है।

harleen

Harleen Sethi-Vicky Kaushal (credit Pic: Instagram)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से पहले हरलीन सेठी (Harleen Sethi) को डेट किया था। हरलीन ने विक्की का साथ उनके स्ट्रग्ल के समय में दिया था। लोगों का कहना था कि हरलीन और विक्की के बीच मे कैटरीना की वजह से दूरियां आई थी। लेकिन ये सच नहीं है। विक्की अपने करियर में आगे बढ़ रहे थे। लेकिन हरलीन पीछे रह गई। इसके बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों का ब्रेकअप हो गया। हरलीन ने हाल ही इंटरव्यू दिया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड के अलावा भी बहुत कुछ है।

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan संग काम करने पर Raghav Juyal ने तोड़ी चुप्पी, बताया वायरल क्लिप का सच

विक्की कौशल को लेकर फूटा गुस्सा

हरलीन ने कहा कि मेरे इंस्टाग्राम बायो में आई एम लिखा हुआ है। मैंने इसके आगे कुछ नहीं लिखा है। आई एम का मतलब है कि मैं स्ट्रांग वूमन हो। मैं बहुत ही मेहनती हूं। मैं खुद को एक्टर भी नहीं बोलूंगा। मैं किसी के बेटी हूं, मां हो सकती हूं कुछ भी हो सकती हूं। मुझे ये लेबल से दिक्कत है। लोग पता नहीं क्यों आपको लेबल देने की कोशिश करता हूं।

उरी के बाद हरलीन से हुआ था ब्रेकअप

उरी के बाद हरलीन और विक्की का ब्रेकअप हो गया था। हरलीन का कहना था कि उरी के सक्सेस के बाद विक्की का बर्ताव काफी बदल गया था। वो उनसे दूर हो गए और उसके बाद उनके पास कभी लौटकर वापस नहीं आए। हरलीन से ब्रेकअप के दौरान विक्की की नजदीकियां भूमि पेडनेकर से बढ़ी थी। भूमि से नजदीकियां बढ़ने के बाद हरलीन से ब्रेकअप हो गया था। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल की बैड न्यूज हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited