Hema Malini Birthday: हेमा मालिनी के पापा और भाई से पंजा लड़ाते थे धर्मेंद्र के पिता, सास ने स्टूडियो में आकर दिया था ये आशीर्वाद
Hema Malini Birthday: ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी 16 अक्टूबर को अपना 74वां बर्थडे मना रही हैं। हेमा मालिनी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। अपनी किताब में हेमा मालिनी ने बताया है कि कैसे थे उनके अपने सास और ससुर से रिश्ते।
hema malini and dharmendra
- - हेमा मालिनी मना रही हैं अपना 74वां बर्थडे
- - साल 1980 में हुई थी हेमा मालिनी-धर्मेंद्र की शादी
- - अपने सास और ससुर से अच्छे थे हेमा मालिनी के संबंध।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात साल 1965 में फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर के दौरान हुई थी। फिल्म शोले के सेट पर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी शुरू हुई थी। दोनों की शादी हेमा मालिनी के भाई के घर में तमिल रीति रिवाज से हुई थी। उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में बताया है कि धर्मेंद्र के पिता केवल कृष्ण सिंह देओल चाय पर उनके पिता से मिला करते थे। इसके अलावा वह हेमा मालिनी के भाई और पिता से पंजा भी लड़ाया करते थे। दोनों को हराने के बाद धर्मेंद्र के पिता कहते थे कि इडली, सांभर से ताकत नहीं आती। घी, लस्सी और मक्खन खाया करो।
मां ने दिया था ये आशीर्वाद
हेमा मालिनी ने अपनी किताब में अपनी सास और धर्मेंद्र की मां सतवंत कौर से रिश्ते का भी खुलासा किया था। बकौल हेमा मालिनी, 'एक बार धरमजी की मम्मी सतवंत कौर जी मुझसे मिलने के लिए जुहू स्थित डबिंग स्टूडियो में आई थीं। मैंने तब बड़ी बेटी ईशा को कंसीव किया था। ये बात उन्होंने किसी को भी घर में नहीं बताई थी। मैंने उनके पैर छुए। उन्होंने मुझे आशीर्वाद देते हुए कहा बेटा हमेशा खुश रहो। वह बहुत ही अच्छी महिला थीं। मुझे इस आशीर्वाद से बहुत ज्यादा खुशी हुई।'
हेमा मालिनी ने अपनी किताब में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बारे में लिखा था कि वह उनका बहुत सम्मान करती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो हेमा मालिनी मथुरा से भाजपा की सांसद हैं। एक्ट्रेस पिछले कई साल से फिल्मों से दूर हैं। वह कई रिएलिटी शो में बतौर गेस्ट जज शामिल होती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited