Hema Malini Birthday: हेमा मालिनी के पापा और भाई से पंजा लड़ाते थे धर्मेंद्र के पिता, सास ने स्टूडियो में आकर दिया था ये आशीर्वाद
Hema Malini Birthday: ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी 16 अक्टूबर को अपना 74वां बर्थडे मना रही हैं। हेमा मालिनी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। अपनी किताब में हेमा मालिनी ने बताया है कि कैसे थे उनके अपने सास और ससुर से रिश्ते।
hema malini and dharmendra
मुख्य बातें
- - हेमा मालिनी मना रही हैं अपना 74वां बर्थडे
- - साल 1980 में हुई थी हेमा मालिनी-धर्मेंद्र की शादी
- - अपने सास और ससुर से अच्छे थे हेमा मालिनी के संबंध।
Hema Malini Birthday: ड्रीम गर्ल हेमा मालिना 16 अक्टूबर को अपना 74वां बर्थडे मना रही हैं। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। साल 1980 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि, हेमा मालिनी के पिता शादी के सख्त खिलाफ थे। वहीं, धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे। धर्मेंद्र की दूसरी शादी से उनके बच्चे खुश नहीं थे। हालांकि, धर्मेंद्र के माता-पिता से हेमा मालिनी के काफी अच्छे रिश्ते थे। एक्ट्रेस ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में अपने सास और ससुर के साथ रिश्तों पर खुलकर बात की है।संबंधित खबरें
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात साल 1965 में फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर के दौरान हुई थी। फिल्म शोले के सेट पर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी शुरू हुई थी। दोनों की शादी हेमा मालिनी के भाई के घर में तमिल रीति रिवाज से हुई थी। उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में बताया है कि धर्मेंद्र के पिता केवल कृष्ण सिंह देओल चाय पर उनके पिता से मिला करते थे। इसके अलावा वह हेमा मालिनी के भाई और पिता से पंजा भी लड़ाया करते थे। दोनों को हराने के बाद धर्मेंद्र के पिता कहते थे कि इडली, सांभर से ताकत नहीं आती। घी, लस्सी और मक्खन खाया करो।संबंधित खबरें
मां ने दिया था ये आशीर्वादसंबंधित खबरें
हेमा मालिनी ने अपनी किताब में अपनी सास और धर्मेंद्र की मां सतवंत कौर से रिश्ते का भी खुलासा किया था। बकौल हेमा मालिनी, 'एक बार धरमजी की मम्मी सतवंत कौर जी मुझसे मिलने के लिए जुहू स्थित डबिंग स्टूडियो में आई थीं। मैंने तब बड़ी बेटी ईशा को कंसीव किया था। ये बात उन्होंने किसी को भी घर में नहीं बताई थी। मैंने उनके पैर छुए। उन्होंने मुझे आशीर्वाद देते हुए कहा बेटा हमेशा खुश रहो। वह बहुत ही अच्छी महिला थीं। मुझे इस आशीर्वाद से बहुत ज्यादा खुशी हुई।'संबंधित खबरें
हेमा मालिनी ने अपनी किताब में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बारे में लिखा था कि वह उनका बहुत सम्मान करती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो हेमा मालिनी मथुरा से भाजपा की सांसद हैं। एक्ट्रेस पिछले कई साल से फिल्मों से दूर हैं। वह कई रिएलिटी शो में बतौर गेस्ट जज शामिल होती हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम पांडे author
शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited