Hema Malini Birthday: हेमा मालिनी के पापा और भाई से पंजा लड़ाते थे धर्मेंद्र के पिता, सास ने स्टूडियो में आकर दिया था ये आशीर्वाद

Hema Malini Birthday: ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी 16 अक्टूबर को अपना 74वां बर्थडे मना रही हैं। हेमा मालिनी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। अपनी किताब में हेमा मालिनी ने बताया है कि कैसे थे उनके अपने सास और ससुर से रिश्ते।

hema malini and dharmendra

मुख्य बातें
  • - हेमा मालिनी मना रही हैं अपना 74वां बर्थडे
  • - साल 1980 में हुई थी हेमा मालिनी-धर्मेंद्र की शादी
  • - अपने सास और ससुर से अच्छे थे हेमा मालिनी के संबंध।
Hema Malini Birthday: ड्रीम गर्ल हेमा मालिना 16 अक्टूबर को अपना 74वां बर्थडे मना रही हैं। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। साल 1980 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि, हेमा मालिनी के पिता शादी के सख्त खिलाफ थे। वहीं, धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे। धर्मेंद्र की दूसरी शादी से उनके बच्चे खुश नहीं थे। हालांकि, धर्मेंद्र के माता-पिता से हेमा मालिनी के काफी अच्छे रिश्ते थे। एक्ट्रेस ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में अपने सास और ससुर के साथ रिश्तों पर खुलकर बात की है।
संबंधित खबरें
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात साल 1965 में फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर के दौरान हुई थी। फिल्म शोले के सेट पर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी शुरू हुई थी। दोनों की शादी हेमा मालिनी के भाई के घर में तमिल रीति रिवाज से हुई थी। उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में बताया है कि धर्मेंद्र के पिता केवल कृष्ण सिंह देओल चाय पर उनके पिता से मिला करते थे। इसके अलावा वह हेमा मालिनी के भाई और पिता से पंजा भी लड़ाया करते थे। दोनों को हराने के बाद धर्मेंद्र के पिता कहते थे कि इडली, सांभर से ताकत नहीं आती। घी, लस्सी और मक्खन खाया करो।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed