Karan Deol-Drishya Acharya पर सौतेली बुआ ईशा देओल ने बरसाया प्यार, शादी से गायब रहकर भी दी बधाई

Karan Deol-Drishya Acharya Wedding: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपने गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य संग शादी कर ली है। इस बीच धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी का परिवार शादी में नजर नहीं आया है। अब ईशा देओल ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर करण और दृशा को शादी की बधाई दी है।

Hema Malini daughter Esha Deol wishes Karan deol and Drisha Acharya

Karan Deol-Drishya Acharya Wedding: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल ने अपने गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य संग शादी कर ली है। इस बीच धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी का परिवार शादी में नजर नहीं आया है। अब ईशा देओल ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर करण और दृशा को शादी की बधाई दी है। करण और दृशा आचार्य ने 17 जून 2023 को शादी कर ली है। उनकी शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही नजर आए हैं। जिसके बाद 18 जून को बॉलीवुड सितारों और दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी आयोजित की गई थी, जिसमें आमिर खान-सलमान खान से लेकर कई बड़े सितारे नजर आए थे। अपने पोते की शादी में धर्मेंद्र तो नजर आए हैं, हालांकि उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी का परिवार शादी से दूर रहा है। अब करण की शादी के बाद हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने उन्हें शादी की बधाई दी है। आइए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें- Karan Deol की शादी में पहली पत्नी पर प्रकाश कौर पर लुटाया धर्मेंद्र ने प्यार, यूजर्स बोले- 'हेमा जी नहीं दिख रहीं..'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed