पति से अलग होने के बाद Esha Deol करेंगी राजनीति में एंट्री, मां हेमा मालिनी ने दिया हिंट

Esha Deol Join Politics: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने खुलासा किया कि उनकी बेटी ईशा देओल जल्द पॉलिटिक्स में एंंट्री कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में हिंट दिया है। एक्ट्रेस ने बताया कि बेटी ईशा को राजनीति में बहुत ज्यादा दिलचस्पी है। वो आने वाले समय में राजनीति में एंट्री ले सकती हैं।

esha and hema malini (credit pic: instagram)

Esha Deol Join Politics: एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन हेमा मालिनी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनकी बड़ी बेटी ईशा जल्द राजनीति में एंट्री कर सकती हैं। हेमा ने कहा कि ईशा को राजनीति में बहुत ज्यादा दिलचस्पी हैं। आने वालों सालों में ईशा राजनीति में आ सकती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि पति धर्मेंद्र ने मेरे बहुत साथ दिया। उनके बिना तो मैं यहां तक नहीं पहुंच सकती थी। एक्ट्रेस ने कहा, मेरी फैमिली ने मेरा बहुत साथ दिया। उनके बिना कुछ नहीं हो पाता। वो मुंबई में मेरे घर का ध्यान रखते हैं तभी मैं मथुरा आती हूं। मैं आती हूं काम के बाद चली जाती हूं।
धर्म जी बहुत खुश हैं। वो मुझे बहुत सपोर्ट करते हैं और वो भी मथुरा आते रहते हैं। दरअसल इंटरव्यू में हेमा मालिनी से पूछा गया कि ईशा और अहाना में से कोई राजनीति में आएगा। इस पर हेमा ने कहा कि वो आना चाहते हैं तो बिल्कुल आएंगे।
End Of Feed