Bharat Takhtani संग तलाक पर बेटी Esha Deol का खुल्ला सपोर्ट कर रही हैं हेमा मालिनी, मुश्किल वक्त में बनीं सहारा

Esha Deol and Bharat Takhtani Divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल का अपने बिजनेस मैन पति भरत तख्तानी संग तलाक हो गया है। दोनों के तलाक की खबरें बीते काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं। जिसके बाद अब ईशा देओल की मां हेमा मालिनी उनका सपोर्ट करती दिख रही हैं।

Hema Malini on Esha Deol and Bharat Takhtani Divorce

Esha Deol and Bharat Takhtani Divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) का अपने बिजनेस मैन पति भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) संग तलाक हो गया है। दोनों के तलाक की खबरें बीते काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच चीजें बीते काफी समय से ऐसी ही चल रही थीं। कई चीजों में दोनों के झगड़े भी बढ़ गए थे। जिसके बाद दोनों ने अलग अलग रहने का तय किया था। हालांकि अब आखिर कार भरत और ईशा ने इसकी जानकारी मीडिया को दे दी है।जिसके बाद अब ईशा देओल की मां हेमा मालिनी उनका सपोर्ट करती दिख रही हैं।

एक सोर्स से मिली जानकारी के हिसाब से इस मुश्किल वक्त में हेमा मालिनी अपनी बेटा का साथ दे रही हैं और उन्हें मूव ऑन करने में मदद कर रही हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed