सौतेले बेटे Sunny Deol और ईशा की बढ़ती बॉन्डिग को लेकर Hema Malini ने किया रियेक्ट, कहा 'मेरे लिए कुछ नया'...

Hema Malini on Sunny Deol and Esha Bonding: हाल ही में हेमा मालिनी ने अपने सौतेले बेटे सनी देओल और ईशा की भाई-बहन वाली बढ़ती बॉन्डिग पर रियेक्ट किया है। हेमा मालिनी ने इस बात को काफी ज्यादा आम बात बताया है।

Hema Malini on Sunny Deol and Esha Bonding: हाल ही में हेमा मालिनी ने अपने सौतेले बेटे सनी देओल और ईशा की भाई-बहन वाली बढ़ती बॉन्डिग पर रियेक्ट किया है। हेमा मालिनी ने इस बात को काफी ज्यादा आम बात बताया है।

Hema Malini on Sunny Deol and Esha Bonding: सनी देओल इन दिनों अपनी 'गदर 2' से हर जगह गदर मचा रही है। ऐसे में देओल फैमिली हर जगह साथ देखने को मिल रही है। फिल्म की स्क्रीनिंग पर सनी देओल के साथ सौतेली बहन ईशा भी मौजूद थीं। दोनों भाई-बहनो के बिहस काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी, बहुत कम दिखाई देती थी। ऐसे में सनी देओल की सौतेली मां हेमा मालिनी ने भी दोनों की बढ़ती बॉन्डिंग को लेकर अपना रिएक्शन एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर हेमा मालिनी का इस पर क्या कहना है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

हेमा मालिनी (Hema Malini) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि 'मैं काफी खुश हूं, लेकिन मेरे लिए सनी देओल (Sunny Deol) और ईशा को ऐसे देखना कोई नया है क्यूंकि ये सब आम बात है। कई बार वो सब घर आते हैं और हम ये सब कहीं और पब्लिश नहीं करते हैं। हम उन परिवार में से नहीं है जो मिलने के बाद फोटो की सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। हम सब साथ है और हमेशा से साथ हैं अगर कोई दिक्कत भी आती है जो साथ में उसका सामना करते हैं। तो अब सब प्रेस के सामने आये ये बात तो अच्छी है। वो खुश हैं तो मैं खुश हूं। कुछ समय पहले हेमा मालिनी गदर 2 (Gadar 2) देखें थिएटर पहुंची थी,जिसपर रियेक्ट करते हुए उन्होंने कहा थी की फिल्म बेहद ही मजेदार है। जैसे सोचा था वैसे ही निकली। हेमा मालिनी ने सनी की तारीफ भी की थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed