तो इस वजह से Akshay Kumar ने 'Hera Pheri 3' को मारी लात?

Akshay Kumar backs out of Hera Pheri 3: ताजा मिल जानकारी के अनुसार 'हेरा फेरी' में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनमें अभिनेता के कॉमेडी फ्रेंचाइजी से बाहर होने का सही कारण बताया गया है। इस रिपोर्ट में जानें आखिर अक्षय कुमार क्यों फिल्म से बाहर हुए हैं।

Akshay Kumar

Akshay Kumar backs out of Hera Pheri 3: अक्षय कुमार आज सुबह से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म 'हेरा फेरी 3' से अक्षय कुमार को बाहर कर दिया गया है। इस फिल्म में अब बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन की एंट्री होती नजर आ रही है। हाल ही में परेश रावल ने भी अपने ट्विटर पर एक यूजर को रिप्लाई करते हुए इस न्यूज को कन्फर्म किया है। उन्होंने बताया है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन दिखाई देंगे। आइए इस रिपोर्ट में जानें आखिर अक्षय कुमार ने कॉमेडी फ्रेंचाइजी से बाहर निकलने का फैसला क्यों किया है?

बीते दिनों आईं रिपोर्ट्स में बताया गया था कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और बॉलीवुड के मशहूर निर्माता फिरोज नाडियाडवाला तीन कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी', 'वेलकम' और 'आवारा पागल दीवाना' के लिए साथ आने वाले हैं। शुरुआत में अक्षय कुमार ने तीनों फिल्मों के अगले पार्ट्स को करने में दिलचस्पी दिखाई दी थीं। पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्षय कुमार को फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ खास पसंद नहीं आई है। यही वजह है कि उन्होंने फिल्म करने से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।

पोर्टल से जुड़े सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्षय कुमार अच्छी तरह जानते हैं इन फ्रेंचाइजी से फैन्स को कितनी उम्मीदे हैं। उन्होंने क्वालिटी से समझौता करने से इनकार कर दिया। उनके लगता है कि बिना सिर-पैर की स्क्रिप्ट के साथ इन फिल्मों को बनाना सही नहीं है। इस साल 'बच्चन पांडे', 'रक्षाबंधन', 'सम्राट पृथवीराज' और 'राम सेतु' सहित 4 फिल्मों की असफलता के बाद अक्षय कुमार सोच समझकर स्क्रिप्ट्स साइन कर रहे हैं। अभिनेता इस समय फ्रेश कंटेंट की तलाश में हैं, जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरे।

End of Article
Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें

Follow Us:
End Of Feed