होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

हेरा फेरी 3: अक्षय कुमार फिर जमाएंगे परेश रावल-सुनील शेट्टी संग रंग, प्रियदर्शन करेंगे डायरेक्शन

Hera Phera 3 Announced: अभिनेता अक्षय कुमार की सफल कॉमेडी सीरीज हेरा फेरी की तीसरी कड़ी का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। काफी लम्बे समय से इस फिल्म को लेकर बातें भी हो रही हैं लेकिन मेकर्स इसका अनाउंसमेंट नहीं कर रहे थे। अक्षय कुमार ने फैंस के इस इंतजार को खत्म कर दिया है और हेरा फेरी 3 का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।

Hera Pheri 3Hera Pheri 3Hera Pheri 3
Hera Pheri 3

Akshay Announced Hera Phera 3: अगर आपको अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की सुपरहिट फिल्म सीरीज हेरा फेरी की तीसरी फिल्म का इंतजार है तो इंडस्ट्री की तरफ से बड़ी खुशखबरी आ गई है। अक्षय कुमार ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया के जरिए फिल्म हेरा फेरी 3 का ऐलान कर दिया है। फिल्म हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल और सुनील शेट्टी की जोड़ी लौटेगी। इन तीनों कलाकारों के साथ-साथ हेरा फेरी 3 के साथ प्रियदर्शन का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने हेरा फेरी सीरीज की पहली मूवी डायरेक्ट की थी।

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा है, 'जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई प्रियन सर... इस दिन को सेलीब्रेट करने का इससे बेहतरीन तरीका और क्या हो सकता है कि मैं एक हॉन्टेड सेट पर खड़ा हूं और मेरे आसपास भूत-प्रेत हैं। इस तरह की मजेदार चीज सिर्फ एक ही व्यक्ति बना सकता है और वो आप हैं सर। मैं आपके लिए दुआएं मांगता हूं कि आपका सार अच्छा हो।'

अक्षय कुमार के इस ट्वीट का जवाब देते हिए प्रियदर्शन ने लिखा है, 'तुम्हारी विशेज के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद अक्षय। रिटर्न में मैं तुम्हें एक गिफ्ट देना चाहता हूं। मैं हेरा फेरी 3 बनाना चाहता हूं क्या तुम तैयार हो अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल?'

End Of Feed