Hera Pheri 4: शूटिंग शुरू होते ही लीक हुई अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल की फिल्म की कहानी

Paresh Rawal revealed Hera Pheri 4 plot: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने बीते दिनों ही अपनी नई फिल्म हेरा फेरी 4 की शूटिंग शुरू की है। हेरा फेरी बॉलीवुड की सबसे सफल मूवी सीरीज है, जिसकी अगली कड़ी का इंतजार दर्शक काफी लम्बे वक्त से कर रहे थे।

Hera Pheri 4: शूटिंग शुरू होते ही लीक हुई अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल की फिल्म की कहानी

Paresh Rawal revealed Hera Pheri 4 plot: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के फैंस को जिस फिल्म का बरसों से इंतजार था, वो आखिरकार आ ही गया। अक्षय कुमार ने सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म हेरा फेरी 4 की शूटिंग शुरू कर दी है। इन तीनों अभिनेताओं ने बीते दिनों ही फिल्म हेरा फेरी 4 के लिए प्रमोशनल वीडियो शूट किया है, जिससे ये जल्द ही रिलीज करेंगे। फिल्म हेरा फेरी 4 के सेट से इन तीनों अभिनेताओं की पिक भी सामने आई थी, जिसे देख फैंस खुश हो गए थे।

हेरा फेरी 4 के एक्टर परेश रावल ने इसकी कहानी के बारे में मीडिया से बात की है। परेश रावल ने बताया है कि इस बार वो अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ मिलकर विदेश में हेरा फेरी करेंगे। परेश रावल ने मिड-डे को बताया है, 'हम लोग 3 महीनों में हेरा फेरी 4 की शूटिंग शुरू कर देंगे। फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट होगा। इसके बाद हम लोग अबु धाबी, दुबई और लॉस एंजेलिस जैसी जगहों पर शूटिंग करेंगे। इस हार बाबू भैया, राजू और श्याम देश में नहीं बल्कि विदेशों में हेरा फेरी करेंगे। हमारी हेरा फेरी इस बार इंटरनेशनल होगी।'

परेश रावल ने लम्बे समय के बाद अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ शूटिंग की है। इस बारे में बात करते हुए परेश रावल ने कहा है, 'इन दोनों के साथ शूटिंग करना घरवापसी जैसा है। मुझे अक्षय और सुनील के साथ काम करने में हमेशा मजा आता है। ये दोनों टैलेंटिड एक्टर्स हैं। ये दूसरे एक्टर को दबाते नहीं हैं। इन्हें पता है कि अगर दूसरा एक्टर अच्छा काम करेगा तो फिल्म को ही फायदा होगा। यही कारण है कि हेरा फेरी सीरीज में हमारी केमिस्ट्री इतनी शानदार नजर आती है।'

End Of Feed