Hi Nanna के टीजर में Mrunal Thakur को लिप-लॉक करने पर Nani ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'स्क्रिप्ट जो चाहती है...'

Nani on Lip-Lock Scenes With Mrunal Thakur: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर नानी (Nani) को अपकमिंग फिल्म 'हाय नन्ना' का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में मृणाल ठाकुर संग दिए लिप-लॉक सीन्स के सवाल पर नानी ने बड़ा रिएक्शन दिया। उन्होंने बताया कि ये स्क्रिप्ट की मांग होती है ना की उनकी निजी पसंद।

Nani And Mrunal Thakur

Nani And Mrunal Thakur

Nani on Lip-Lock Scenes With Mrunal Thakur: नानी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। नानी (Nani) ने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। इतना ही नहीं नानी अपनी अदाकरारी से अब तक दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने नानी की अपकमिंग फिल्म 'हाय नन्ना' (Hi Nanna) का टीजर जारी किया है। ये टीजर नानी के फैन्स को खूब पसंद आया है। फिल्म में नानी के साथ लीड रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) नजर आएंगे। टीजर लॉन्च के इवेंट पर नानी से जब मृणाल ठाकुर संग लिप-लॉक सीन को लेकर पूछा गया तो अभिनेता ने अपना रिएक्शन दिया।

नानी की नई फिल्म 'हाय नन्ना' के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान एक रिपोर्टर ने एक्टर से उनकी फिल्म के टीजर में लिप-लॉक सीन को लेकर सवाल पूछा। रिपोर्टर ने सवाल किया कि क्या नानी की फिल्मों में किसिंग सीन स्क्रिप्ट की जरूरत है या फिर एक्टर खुद डायरेक्टर से इन सीन्स को शामिल करने के लिए कहते हैं। इस सवाल पर नानी ने रिएक्शन देते हुए कहा कि उनकी सभी फिल्मों में किसिंग सीन नहीं होते हैं।

नानी ने आगे बताया कि उनकी 'एंटे सुंदरानिकी' और 'दशहरा' जैसी फिल्मों में कोई किसिंग सीन नहीं है। अभनेता ने कहा कि स्क्रिप्ट की डिमांड के हिसाब से किसिंग सीन रखे जाते हैं। एक एक्टर होने के नाते उन्हें डायरेक्टर के विजन को भी समझना पड़ता है। उन्होंने आगे बताया कि यह उनकी निजी पसंद नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited