Hi Nanna Twitter Review: थिएटर में जाने से पहले खरीद ले टिशू पेपर, रोने पर मजबूर करने वाली है Nani-Mrunal की फिल्म

Hi Nanna Twitter Review: फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। रिलीज होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपना अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। यह एक फैमिली ड्रामा मूवी है जिसे दर्शकों का अलग-अलग रीस्पान्स मिल रहा है।

Hi Nanna Movie Twitter Reaction

Hi Nanna Movie Twitter Reaction

Hi Nanna Twitter Review: साउथ स्टार नानी ( Nani) और बॉलीवुड अदाकारा मृणाल ठाकुर ( Mrunal Thakur) की फिल्म हाय नन्ना आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। रिलीज होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपना अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। फैंस को मृणाल और नानी की जोड़ी बहुत पसंद आ रही है यह एक फैमिली ड्रामा मूवी है जिसे दर्शकों का अलग-अलग रीस्पान्स मिल रहा है।

ये भी पढ़ें :- Animal: रणबीर कपूर संग बोल्ड सीन्स पर ट्रोल हुईं Triptii Dimri ने किया रिएक्ट, बोलीं 'मैं बहुत परेशान...'

शौरयुव निर्देशित फिल्म हाय नन्ना आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकीं है। फिल्म में नानी और मृणाल ठाकुर अहम भूमिका में हैं। हाय नन्ना एक भावनात्मक और दृश्य दोनों रूप से मनोरंजक फिल्म हैं। इसक नानी ने विराज की भूमिका निभाई है, और मृणाल के साथ उनकी केमिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है। दर्शकों के अनुसार, फिल्म में छोटी लड़की कियारा खन्ना कहानी में मिठास का स्पर्श जोड़ती है। फिल्म आपको कई अप्रत्याशित मोड़ों के साथ भावनाओं की एक रोलर कोस्टर सवारी पर ले जाने का वादा करती है। आइए जानते हैं फैंस को कैसी लगी हाय नन्ना

ट्विटर हैंडल पर फैंस हाय नन्ना का रिव्यू अपने-अपने अंदाज में दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मुझे मृणाल से प्यार हो गया है अभी सीतारमन को रिलीज हुए एक साल हो गया है फिर भी मृणाल के अंदर वो प्यार वाला भाव जारी है।

दूसरे यूजर ने लिखा कि जब आप ये फिल्म देखने जाए तो अपने साथ एक टिशू पेपर का डिब्बा जरूर ले जाए क्यूंकी ये फिल्म आपको रुलाने वाली है। वहीं स्टार नानी के एक फैंन ने लिखा है कि नानी कभी भी फिल्म को चुनने में गलती नहीं करते उनके पास हर बार एक शानदार कहानी वाली फिल्म होती है। फिल्म के गाने भी फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं , एक यूजर ने लिखा कि इसका एक भी गाना वेस्ट नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited