हिमेश रेशमिया की फिल्म Badass Ravi kumar का टीजर देख लोगों की छूटी हंसी, यूजर्स बोले- इतना कॉन्फिडेंस चाहिए

Himesh Reshamiya Film Badass Ravi Kumar teaser Out: हिमेश रेशमिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म बैडएस रविकुमार का टीजर रिलीज किया है। इस फिल्म का टीजर देखने के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ली हिमेश रेशमिया की मौज।

Himesh Reshammiya Film Badass Ravi Kumar teaser

Himesh Reshammiya Film Badass Ravi Kumar teaser (image: instagram)

Himesh Reshamiya Film Badass Ravi Kumar teaser Out: बॉलीवुड एक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshamiya) लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। सिंगर इन दिनों इंडियन आइडल 13 (Indian Idol 13) जज कर रहे हैं। हिमेश ने साल 2014 में फिल्म 'द एक्सपोज' (The Expose) लेकर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पीट गई थी। अब हिमेश रेशमिया 8 साल बाद अपनी अपकमिंग फिल्म बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi Kumar) लेकर आ रहे हैं। फिल्म का तितलियां गाना कल रिलीज होगा। बैडएस रविकुमार का टीजर देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ये फिल्म द एक्सपोज का ही स्पिनऑफ है। हिमेश ने हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया है।

हिमेश की फिल्म का टीजर 3 मिनट का है। फिल्म के टीजर को देख आपको पुराने दौर की कुछ फिल्मों के ऑइकोनिक डॉयलॉग्स और सीन्स याद आ जाएंगे। बैडएस रवि कुमार का मतलब है बदमाश रवि कुमार। टीजर में हिमेश ताबड़तोड़ गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। उनकी फिल्म के डॉयलॉग्स ऐसे हैं जिसे याद करना थोड़ा मुश्किल है। हिमेश रेशमिया इस फिल्म के टीजर के साथ ही ये बता दिया है कि वो द एक्सपोज फिल्म की फ्रेंचाइजी बना रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी पर और फिल्म बनने वाली है।

ये देखें फिल्म का टीजर

फिल्म के टीजर को रिलीज करते हुए हिमेश रेशमिया ने लिखा, हमेशा से मेरे फैंस का प्यार जबरदस्त रहा है। फैंस लंबे समय से मेरी फिल्म द एक्सपोज के रवि कुमार के कैरेक्टर का स्पिन ऑफ चाहते हैं। मेरी फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिव्यू मिला था और फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया था।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ली मौज

फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार फनी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मैं बताना चाहता हूं सिर्फ यही फिल्म है जो इंडस्ट्री को बचा सकती हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, आप गाना अच्छा गाते हैं, ये कहां आ गए। तीसरे यूजर ने लिखा, सब इंडियन आइडल का पैसा बाबी भैया। एक अन्य यूजर ने लिखा, बस इतना कॉन्फिडेंस चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited