Hina Khan के दुखों पर मरहम लगाती नजर आई Mahima Chaudhary, कहा- मैं तुम्हारा हाथ पकड़े खड़ी.....
Mahima Chaudhary in Support of Hina Khan: टीवी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक हर कोई उनके साथ खड़े होने का दावा कर रहा है। वहीं अब महिमा ने भी हिना का साथ देने का वादा किया है, जहां वह खुद इस बीमारी से जूझ रही हैं और इसे करीब से महसूस कर सकती हैं उन्होंने हिना का हौसला बढ़ाया है।
Mahima Chaudhary in Support of Hina Khan
Mahima Chaudhary in Support of Hina Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी( Mahima Chaudhary) जिन्हें परदेश फिल्म से जाना जाता है हाल ही में वह हिना खान( Hina Khan) के सपोर्ट में आई हैं। जब से हिना खान ने अपनी बीमारी के बारे में बताया है हर कोई उनके ठीक होने की दुआ कर रहा है। टीवी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक हर कोई उनके साथ खड़े होने का दावा कर रहा है। वहीं अब महिमा ने भी हिना का साथ देने का वादा किया है, जहां वह खुद इस बीमारी से जूझ रही हैं और इसे करीब से महसूस कर सकती हैं उन्होंने हिना का हौसला बढ़ाया है।
परदेस की अभिनेत्री महिमा चौधरी, जिन्हें ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था और वे इससे जूझ रही थीं, हाल ही में हिना खान के समर्थन में सामने आईं। हाल ही में हिना ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने की बात कही। महिमा ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि वे उनके इलाज के दौरान उनका हाथ थामे रहेंगी। हिना खान की पोस्ट पर महिमा ने लिखा था, "मैं आपको अपना सारा प्यार और ताकत भेज रही हूँ, आप मेरी बहादुर हिना हैं। आप एक योद्धा हैं और मुझे पता है कि आप बिल्कुल ठीक हो जाएँगी। आपके लिए लाखों लोग शुभकामनाएँ दे रहे हैं और मैं इस दौरान आपका हाथ थामे रहूँगी।"
हिना को इंडस्ट्री से काफी समर्थन मिल रहा है। उनके नोट में लिखा था, "नमस्ते सभी, हाल ही में आई अफवाहों पर बात करते हुए, मैं सभी हिना होलिका और उन सभी लोगों के साथ कुछ महत्वपूर्ण समाचार साझा करना चाहती हूँ जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं। मुझे स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Barroz Leaked Online: पाइरेसी का शिकार बनी मोहनलाल की 'Barroz ', HD क्वालिटी में हुई लीक
Emergency Teaser OUT: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर आया सामने, कल रिलीज होगा धांसू ट्रेलर
प्रभास ने खास तरीके से किया अपनी कल्कि को-स्टार दीपिका पादुकोण को विश, कहा-'एवर टैलेंटेड...'
राम चरण ने चाचा पवन कल्याण को बताया असली 'Game Changer', फिल्म रिलीज से पहले पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Sky Force Trailer: एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ फिल्म करने पर बोले वीर पहाड़िया, स्काई फोर्स में ऐसा रहा अनुभव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited