Hina Khan के दुखों पर मरहम लगाती नजर आई Mahima Chaudhary, कहा- मैं तुम्हारा हाथ पकड़े खड़ी.....

Mahima Chaudhary in Support of Hina Khan: टीवी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक हर कोई उनके साथ खड़े होने का दावा कर रहा है। वहीं अब महिमा ने भी हिना का साथ देने का वादा किया है, जहां वह खुद इस बीमारी से जूझ रही हैं और इसे करीब से महसूस कर सकती हैं उन्होंने हिना का हौसला बढ़ाया है।

Mahima Chaudhary in Support of Hina Khan

Mahima Chaudhary in Support of Hina Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी( Mahima Chaudhary) जिन्हें परदेश फिल्म से जाना जाता है हाल ही में वह हिना खान( Hina Khan) के सपोर्ट में आई हैं। जब से हिना खान ने अपनी बीमारी के बारे में बताया है हर कोई उनके ठीक होने की दुआ कर रहा है। टीवी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक हर कोई उनके साथ खड़े होने का दावा कर रहा है। वहीं अब महिमा ने भी हिना का साथ देने का वादा किया है, जहां वह खुद इस बीमारी से जूझ रही हैं और इसे करीब से महसूस कर सकती हैं उन्होंने हिना का हौसला बढ़ाया है।

परदेस की अभिनेत्री महिमा चौधरी, जिन्हें ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था और वे इससे जूझ रही थीं, हाल ही में हिना खान के समर्थन में सामने आईं। हाल ही में हिना ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने की बात कही। महिमा ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि वे उनके इलाज के दौरान उनका हाथ थामे रहेंगी। हिना खान की पोस्ट पर महिमा ने लिखा था, "मैं आपको अपना सारा प्यार और ताकत भेज रही हूँ, आप मेरी बहादुर हिना हैं। आप एक योद्धा हैं और मुझे पता है कि आप बिल्कुल ठीक हो जाएँगी। आपके लिए लाखों लोग शुभकामनाएँ दे रहे हैं और मैं इस दौरान आपका हाथ थामे रहूँगी।"

हिना को इंडस्ट्री से काफी समर्थन मिल रहा है। उनके नोट में लिखा था, "नमस्ते सभी, हाल ही में आई अफवाहों पर बात करते हुए, मैं सभी हिना होलिका और उन सभी लोगों के साथ कुछ महत्वपूर्ण समाचार साझा करना चाहती हूँ जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं। मुझे स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है।"

End Of Feed