Honey Singh से 12 साल छोटी हैं गर्लफ्रेंड Tina Thadani, तलाक के वक्त पत्नी को दिए थे 1 करोड़ रुपए!
Honey Singh Dating Tina Thadani After divorce: हनी सिंह ने कहा था कि टीना से उनकी पहली मुलाकात दुबई में हुई थी। नया कपल एक दूसरे को डेट करने को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। अब टीना थडानी ने खुलकर अपने इस रिश्ते पर बात की है।
honey singh girlfriend
हनी सिंह को टीना थडानी के लिए बेलने पड़े थे पापड़
39 साल के हनी सिंह ने बताया था कि टीना(27 साल) को रिझाने के लिए उन्हें कितने पापड़ बेलने पड़े थे। हनी सिंह ने कहा था कि टीना से उनकी पहली मुलाकात दुबई में हुई थी। इससे पहले वह केवल बातें किया करते थे, लेकिन कभी मुलाकात नहीं की थी। हनी सिंह ने कहा, 'इसके बाद टीना से मेरी मुलाकात सेट पर हुई और तब मुझे लगा कि जैसे कुछ तो अलग बात है, जैसे वह मेरी है। इसलिए मुझे उससे दोस्ती करने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े और आखिरकार मेरी मेहनत सफल हुई और उसने हां कहा।'
टीना थडानी को पहली मुलाकात में ऐसे लगे थे हनी सिंह
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के मुताबिक, टीना ने बताया कि उन्होंने हनी सिंह को अप्रैल, 2022 में डेट करना शुरू किया था। इससे पहले वह हनी सिंह को सिर्फ उनके काम से जानती थीं। जब हनी सिंह से पहली बार टीना की मुलाकात हुई, तो दोनों में अच्छी बॉन्डिंग हो गई। टीना ने कहा कि उन्होंने कभी भी हनी सिंह को उनके पास्ट से जज नहीं किया। जब हनी सिंह से उनकी मुलाकात हुई थी, तब वह पूरी तरह से सिंगल थे। पहली मुलाकात में हनी सिंह उन्हें स्वीट और अच्छे लगे। वह बहुत इंटेलिजेंट और ट्रेंड सेटर हैं, जिन्होंने अपने काम के जरिये अपनी अलग पहचान बनाई।
आपको बता दें, हनी सिंह की शादी पहले शालिनी तलवार से हुई थी। पिछले साल सितंबर में हनी और शालिनी का तलाक हो गया था। उन्होंने कथित तौर पर तलाक के निपटारे के लिए 1 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता दिया था। साल 2021 में शालिनी ने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए, हनी सिंह ने अपने बयान में कहा था कि वह 20 साल की अपनी पत्नी द्वारा उन पर और उनके परिवार पर लगाए गए 'झूठे और दुर्भावनापूर्ण आरोपों' से बहुत दुखी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: करण वीर मेहरा के हाथ लगी चमचमाती ट्रॉफी, सलमान खान के शो में दर्ज की जीत
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा के हाथ में ट्रॉफी देख खुशी से झूम उठे फैंस, जश्न में चूर होकर बोले-जीत का असली हकदार
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में ट्रॉफी के हकदार बने करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना को मिली मात
Bigg Boss 18 Finale Rajat Dalal Out: लोगों को नहीं हो रहा बिग बॉस के फैसले पर विश्वास, लोगों ने कहा 'खेला हो गया'
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited