Honey Singh से 12 साल छोटी हैं गर्लफ्रेंड Tina Thadani, तलाक के वक्त पत्नी को दिए थे 1 करोड़ रुपए!

Honey Singh Dating Tina Thadani After divorce: हनी सिंह ने कहा था कि टीना से उनकी पहली मुलाकात दुबई में हुई थी। नया कपल एक दूसरे को डेट करने को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। अब टीना थडानी ने खुलकर अपने इस रिश्ते पर बात की है।

honey singh girlfriend

Honey Singh and Tina Thadani Love Story!: रैपर हनी सिंह एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हनी सिंह इन दिनों मॉडल-एक्टर टीना थडानी को डेट कर रहे हैं। ये नया कपल एक दूसरे को डेट करने को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। यो यो हनी सिंह ने फैन्स को तब सरप्राइज कर दिया, जब उन्होंने पिछले साल दिल्ली में एक इवेंट में टीना थडानी को अपनी गर्लफ्रेंड कहा था। रैपर को इवेंट में टीना का हाथ थामे देखा गया था। अब आधिकारिक तौर पर अपने रिलेशन को स्वीकार कर दोनों ने ट्रोलिंग पर पूर्ण विराम लगा दिया है।

हनी सिंह को टीना थडानी के लिए बेलने पड़े थे पापड़

39 साल के हनी सिंह ने बताया था कि टीना(27 साल) को रिझाने के लिए उन्हें कितने पापड़ बेलने पड़े थे। हनी सिंह ने कहा था कि टीना से उनकी पहली मुलाकात दुबई में हुई थी। इससे पहले वह केवल बातें किया करते थे, लेकिन कभी मुलाकात नहीं की थी। हनी सिंह ने कहा, 'इसके बाद टीना से मेरी मुलाकात सेट पर हुई और तब मुझे लगा कि जैसे कुछ तो अलग बात है, जैसे वह मेरी है। इसलिए मुझे उससे दोस्ती करने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े और आखिरकार मेरी मेहनत सफल हुई और उसने हां कहा।'

End Of Feed