Housefull 5: आखिरी पास्ता उर्फ चंकी पांडे ने शेयर किया हाउसफुल 5 से BTS वीडियो, फैंस ने कहा-'संजू बाबा कहां हैं?'
Housefull 5: साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित हाउसफुल 5 लोकप्रिय हाउसफुल फ़्रैंचाइज की पांचवी किस्त है। हाल ही में चंकी पांडे ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा-'मिस्टर क्रूज़' से मिलिए। अब ये वी़डियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हाउसफुल 5 की शूटिंग के दौरान के कुछ खास पल हैं।



Housefull 5
Housefull 5: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 आने वाली फिल्मों में सबसे बड़ी फिल्म में से एक हैं। इस फिल्म के सभी पार्टों को फैंस से बहुत प्यार मिला। अब फैंस बेस्रबी से इस फिल्म के 5वें पार्ट का इंतजार कर रहे है। हाल ही में इस फिल्म के आखिरी पास्ता यानी चंकी पांडे ने एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर क्रूज़ के अंदर की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं।
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित हाउसफुल 5 लोकप्रिय हाउसफुल फ़्रैंचाइज की पांचवी किस्त है। हाल ही में चंकी पांडे ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा-'मिस्टर क्रूज़' से मिलिए। इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाना चल रहा है 'हम तुम एक कैमरे में बंद हो...' एक्टर के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक्टर ने हाउसफुल 5 की शूटिंग के दौरान लंदन में बिताए पलों को दिखा रहे हैं।
कूल और डैशिंग पांडे जी
इस रील में क्रूज के अंदर की कुछ तस्वीरें हैं। पहली फोटो में एक्टर व्हाइट हुडी और ब्लू डेनिम में पोज दे रहे हैं। दूसरी फोटो में वह क्रूज के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर में चंकी पांडे और जॉनी लीवर के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-"हमेशा की तरह कूल और डैशिंग पांडे जी। दूसरे ने लिखा- बुन्नू और मुन्नू के साथ आप ने फिल्म आंखें याद दिला दी। तीसरे ने पूछा, "संजू बाबा कहां हैं, सर?"। चौथे ने लिखा- हाउसफुल 5 फुल मोड।
कब रिलीज होगी हाउसफुल 5
इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, चंकी पांडे और जॉनी लीवर, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा भी नजर आएंगे। ऐसी रिपोर्ट है कि ये फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
Hina Khan के लिए चट्टान की तरह खड़े रहे रॉकी जैसवाल को मिली दुनियाभर की तारीफें, अब बोले- इसमें क्या खास किया
Anupama: इफ्तार पार्टी में Rupali Ganguly ने हाथ जोड़कर की प्रार्थना, वीडियो देख लोगों ने कहा 'यहां भी एक्टिंग...'
नागा चैतन्य से लड़ाई के बाद माफी नहीं मांगती हैं शोभिता धुलिपाला, ये है इसके पीछे की वजह
Sikandar box office collection day 1: सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी 'सिकंदर', इतने हजार बिके टिकट्स
Recall: शराब में धुत महेश भट्ट को जब टैक्सी से घर छोड़ने गए सलमान खान-अरबाज खान, भूल गए घर का ही पता
GBSHSE HSSC Result 2025: आ गई डेट, इस दिन जारी हो रहा गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे मिलेगी मार्कशीट
क्या है महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला? विदेश तक फैले हैं Rs 6,000 करोड़ वाले इस सट्टेबाजी सिंडिकेट के तार
Hina Khan के लिए चट्टान की तरह खड़े रहे रॉकी जैसवाल को मिली दुनियाभर की तारीफें, अब बोले- इसमें क्या खास किया
Anupama: इफ्तार पार्टी में Rupali Ganguly ने हाथ जोड़कर की प्रार्थना, वीडियो देख लोगों ने कहा 'यहां भी एक्टिंग...'
Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा की बढ़ी मुश्किलें, कॉमेडियन की इस अपील को मुंबई पुलिस ने किया खारिज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited