Housefull 5: कब रिलीज होगी हाउसफुल 5? अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन समेत फिल्म में शामिल होंगे ये दमदार अभिनेता
Housefull 5 Cast and Release Date: बॉलीवुड की कुछ सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक हाउसफुल का एक और सीक्वल रिलीज होने जा रहा है। हाउसफुल 5 की कास्ट को लेकर कई खबरें भी सामने आ रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन समेत कई दमदार अभिनेता शामिल हो सकते हैं।
हाउसफुल 5 में साथ नजर आएंगे ्अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम
मुख्य बातें
- हाउसफुल 5 अगले साल रिलीज की जा सकती है।
- फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग समाप्त की जा चुकी है।
- हाउसफुल 5 की कास्टिंग को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं।
Housefull 5 Cast and Release Date: बॉलीवुड में कई फिल्म इतनी हिट हो जाती है कि समय समय पर उनकी कई फ्रेंचाइजी रिलीज की जाती हैं। जैसे दबंग, सिंघम हाउसफुल आदि। अब हाउसफुल की एक फ्रेंचाइजी रिलीज होने की खबर सामने आ रही है। हाउसफुल की पांचवीं फिल्म पर काम शुरू हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म की स्क्रिप्ट को भी लॉक कर दिया है अब वह 5 एक्टर्स को एक साथ इस फिल्म के लिए कास्ट करने का प्लान कर रहे हैं। संबंधित खबरें
कौन से 5 एक्टर फिल्म में होंगे शामिल?संबंधित खबरें
ताजा रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और बॉबी देओल हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म के लिए एक साथ नजर आएंगे। बता दें कि निर्देशक इसे एक मेगा बजट फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं।संबंधित खबरें
पूरी हो गई फिल्म की स्क्रिप्टसंबंधित खबरें
पिंकविला ने बताया कि साजिद हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पूरी स्टार कास्ट को पांचवीं फिल्म में एक साथ लाना चाहते है। बताया जा रहा है कि एक ऐसी स्टोरी को लिखने की कोशिश कर रहे हैं जिससे फिल्म में सभी स्टार कास्ट को एक साथ लाया जा सके अब आखिरकार फिल्म की स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया गया है। अब साजित कास्टिंग की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं।संबंधित खबरें
कब तक रिलीज होगी फिल्म?संबंधित खबरें
फैंस को बता दें कि फिल्म के अगले साल रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है। पांच मेल लीड के अलावा, निर्माता पिछली फिल्मों की सभी फीमेल लीड्स को भी एक साथ ला सकते हैं। बता दें कि साजिद नाडियाडवाला ने पहली बार 2010 में हाउसफुल रिलीज़ की। जिसके बाद साल 2012 में हाउसफुल 2, 2016 नें हाउसफुल 3 और साल 2019 में हाउसफुल 4 रिलीज की गई थी। इसके साथ ही बता दें कि अक्षय कुमार इस फ्रैंचाइज़ी की सभी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited