Housefull 5: इस दिन से कॉमेडी फ्रेंचाइजी की शूटिंग शुरू करेंगे Akshay Kumar, जानिए तारीख

Akshay Kumar's Housefull 5: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बार फिर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के बैनर तले बनने जा रही 'हाउसफुल 5' के लिए हाथ मिलाया है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार अगले साल इस महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

Akshay Kumar

Akshay Kumar's Housefull 5: साल 2010 में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने कॉमिक फिल्म 'हाउसफुल' के लिए हाथ मिलाया था। अब यह इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी कॉमिक फ्रेंचाइजी बन गई है। बीते कुछ महीनों पहले अक्षय कुमार 'हाउसफुल' के पांचवें पार्ट की बड़ी घोषणा की थी। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी। हालांकि अब 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) को शुरू करने की डेट सामने आ गई है। इस फिल्म को फ्लोर पर ले जाने की तैयारियां अब मेकर्स ने शुरू कर दी हैं। आइए जानते हैं कि अक्षय कुमार स्टारर की शूटिंग किस दिन से शुरू होगी।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला जनवरी 2024 से 'हाउसफुल 5' को फ्लोर पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म की शूटिंग 15 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी। फिल्म को भारत के साथ-साथ विदेश में भी शूट किया जाएगा। 'हाउसफुल 5' का बजट 350 करोड़ रुपये बताया गया है। फैन्स भी कॉमेडी फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट के लिए बेताब हैं।

बता दें निर्माता अभी 'हाउसफुल 5' की स्टारकास्ट को पूरा करने में लगे हुए हैं। इस फिल्म अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की वापसी हुई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास 'हाउसफुल 5' के बाद कई प्रोजेक्ट झोली में हैं। अभिनेता के पास मुदस्सर अजीज की 'खेल खेल में' हैं। हाल ही में उन्होंने रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की है।

End Of Feed