Housefull 5: खत्म हुई कॉमेडी फ्रेंचाइजी की शूटिंग, 2025 में इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
Housefull 5 Shooting is Finished: साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन्स हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि कॉमेडी फ्रेंचाइजी की 5वीं किस्त यानी 'हाउसफुल 5' की शूटिंग खत्म कर ली गई है। इस मूवी में बॉलीवुड एक्टर्स की बड़ी टुकड़ी देखने को मिलेगी।
Housefull 5
Housefull 5 Shooting is Finished: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कॉमेडी फ्रेंचाइजी की 5वीं किस्त यानी 'हाउसफुल 5' की शूटिंग को पूरा कर लिया गया है। इस बात की जानकारी नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से फैन्स के बीच साझा की है। प्रोडक्शन हाउस द्वारा साझा की पिक्स में 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) की पूरी स्टारकास्ट को देखा जा सकता है। फैन्स को लंबे से इस कॉमेडी फिल्म का इंतजार था। अक्षय कुमार की ये मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' साल 2025 में जून के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
खत्म हुई 'हाउसफुल 5' की शूटिंग
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर 'हाउसफुल 5' की शूटिंग के खत्म होने की घोषणा की। उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, 'हाउसफुल 5 की शूटिंग को खत्म कर लिया गया है! भावनाओं का एक रोलरकोस्टर होने के साथ-साथ यह फिल्म कॉमेडी, कड़ी मेहनत और कभी ना भूलने वाली मेमोरीज से भरी होगी। 6 जून 2025 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में दिल खोलकर हंसने के लिए तैयार हो जाइए।' यह फिल्म 6 जून को रिलीज की जाएगी।
तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बन रही अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' में चित्रांगदा सिंह, नरगिस फाखरी, चंकी पांडे, निकितिन धीर, रंजीत, रितेश देशमुख, संजय दत्त, डिनो मोरिया, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा और अभिषेक बच्चन सहित कई कलाकारों को अहम किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद अपनी फैमिली संग न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए निकल चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Thalapathy Vijay ने Baby John को बताया सुपरहिट, Varun Dhawan ने कहा-आपके सामने हम सभी बेबी.....
Pushpa 2 box office Collection: 20वें दिन भी चला अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का जादू, कमाई ने किया मेकर्स को हैरान
Baby John Twitter Review: वरुण धवन की फिल्म में सलमान खान ने लगाया तड़का, सीन्स देख लोग बोले- 'हिल गया सिस्टम'
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना से झगड़ा मोल लेकर बुरा फंसे अविनाश मिश्रा, दर्शकों ने दिया 'मतलबी' का टैग
YRKKH Spoiler 25 December: फुटबॉल मैच से अभिरा का दिल जीतेगा अरमान, चारु को अपने करीब लाएगा अभीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited