Housefull 5 की कास्टिंग की अटकलों पर मेकर्स ने जारी किया स्टेटमेंट, बोले- ऑफिशियल बयान का करें इंतजार

हाउसफुल 5 को लेकर बज बना हुआ है। फैंस जानना चाहते हैं कि इस फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के अलावा कौन-कौन से कलाकार नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स में अलग-अलग नामों का दांवा किया जाता है। मेकर्स ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है।

housefull 5

Housefull 5 (credit pic: instagram)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) का ऐलान किया था। हाउसफुल 5 अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी। अक्षय के साथ इस फिल्म में रितेश देखमुख भी नजर आएंगे। मेकर्स ने अभी तक ऑफिशियली स्टार कास्ट का ऐलान नहीं किया है। हाल ही में खबर आई थी कि नोरा फतेही हाउसफुल 5 का हिस्सा होंगी। इस खबर के आने के बाद मेकर्स ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। मेकर्स का कहना है कि हाउसफुल 5 की स्टार कास्ट को लेकर कई तरह के नाम सामने आ रहे हैं। हम सभी मीडिया हाउस से कहना चाहेंगे कि अभी किसी तरह का कोई अनाउंसमेंट ना करें। हम जल्द ही ऑफिशियली स्टार कास्ट का ऐलान करेंगे।

ये भी पढ़ें-आलिया भट्ट ने ट्रोलर्स की लगाई क्लास, बोलीं- लोग जबरदस्ती का मुद्दा बनाते हैं

इस प्रोजेक्ट के लिए अभी सिर्फ अक्षय कुमार और रितेश देशमुख को लॉक किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं। मेकर्स ने अभी तक इन नामों को कंफर्म नहीं किया है।

फिल्म की कास्टिंग को लेकर मेकर्स ने जारी किया स्टेटमेंट

अक्षय ने जून महीने में अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान किया था। एक्टर ने ट्वीट कर फिल्म का पोस्टर शेयर किया था। पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट का जिक्र था। एक्टर ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया था कि पांच गुने मजे के लिए तैयार हो जाइए। इस फिल्म का निर्देशन तरण मनसुखानी करेंगे। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा। हाउसफुल के सभी पार्ट्स को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited