Celebs on Pathaan trailer: Ram Charan से गौरी खान तक, इन सितारों ने खुलकर की Pathaan के ट्रैलर की तारीफ

Celebs reaction on shah rukh khan and deepika padukone Pathaan trailer: शाहरुख खान, सेलेब्स का दिल जीतने में भी पीछे नहीं रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सेलेब्स को पठान का ट्रेलर काफी पसंद आया है। कई सेलेब्स ने खुलकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस धमाकेदार ट्रेलर की तारीफ की है।

Celebs on Pathaan trailer: Ram Charan से गौरी खान तक, इन सितारों ने खुलकर की Pathaan के ट्रैलर की तारीफ

Celebs reaction on Pathaan trailer: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की इस साल की सबसे मचअवेटेड फिल्मों में से एक पठान का फाइनली ट्रेलर रिलीज हो गया है। दीपिका, शाहरुख और जॉन अब्राहम की पठान के ट्रेलर ने लॉन्च होते ही पूरे इंटरनेट पर आग लगा दी है। हर तरफ सिर्फ और सिर्फ पठान की चर्चा हो रही है। पठान ट्रेलर में एक्शन, ड्रामा, इमोशन और देशभक्ति की भावना है। फिल्म का ट्रेलर मंगलवार सुबह 11 बजे जारी किया गया। इसने दर्शकों में उत्साह भरते हुए इंटरनेट पर तूफान ला दिया है।

फैंस पहले ही पठान के एक्शन से भरपूर ट्रेलर को देखकर गदगद हो गए हैं क्योंकि कुछ लोग फिल्म में शाहरुख के लुक्स को पसंद कर रहे हैं, तो कुछ उनके एपिक डायलॉगबाजी की तारीफ कर रहे हैं। वैसे शाहरुख खान, सेलेब्स का दिल जीतने में भी पीछे नहीं रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सेलेब्स को पठान का ट्रेलर काफी पसंद आया है। कई सेलेब्स ने खुलकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस धमाकेदार ट्रेलर की तारीफ की है। साउथ स्टार राम चरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'पठान की पूरी टीम को शुभकामनाएं! शाहरुख सर आपको ऐसे एक्शन सीक्वेंस में देखने के लिए उत्सुक हैं जैसा पहले कभी नहीं देखा!'

साउथ स्टार थलपति विजय ने भी अपने ट्विटर पर इसकी तारीफ की है। उन्होंने लिखा- 'शुभकामनाएं शाहरुख सर और टीम को पठान के लिए शुभकामनाएं।' शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने भी पूरी स्टारकास्ट को टैग करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा, 'पठान का ट्रेलर आउट!' इसके साथ ही सिंगर और रैपर बादशाह, फैशन डिजाइनर रिया कपूर, नेहा धूपिता ने भी ट्रेलर को खूब पसंद किया है।

आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित और सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट पठान 25 जनवरी रिलीज हो रही है। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह चार साल बाद शाहरुख की बड़ी वापसी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited