Vikram Vedha: विक्रम वेधा को लगा तगड़ा झटका, सुस्त पड़ी एडवांस बुकिंग की रफ्तार

vikram vedha advance booking slow: इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि फिल्म का शुरुआती कलेक्शन अब काफी हद तक समीक्षाओं पर निर्भर करता है और गुरुवार के अंतिम कुछ घंटों में अग्रिम बुकिंग बढ़ सकती है।

vikram vedhaa

Vikram Vedha Booking: विक्रम वेधा को लेकर खूब बज चल रहा है। फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हो रही है और इसकी एडवांस बुकिंग जोरदार तरीके से चल रही है। हालांकि यह शुक्रवार के दिन रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म है। क्योंकि इसके साथ फिल्म पोन्नियिन सेलवन-1 भी सिनेमाघरों में आ रही है। हालांकि ये फिल्म विक्रम वेधा की तुलना में अब तक ज्यादा कैश रजिस्टर सेट करने में सक्षम रही है। इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि फिल्म का शुरुआती कलेक्शन अब काफी हद तक समीक्षाओं पर निर्भर करता है और गुरुवार के अंतिम कुछ घंटों में अग्रिम बुकिंग बढ़ सकती है।

संबंधित खबरें

सूत्रों के अनुसार, गुरुवार शाम तक विक्रम वेधा ने अपने शुरुआती दिन के लिए एडवांस बुकिंग में सिर्फ 2 करोड़ रुपये से अधिक के टिकट बेचे हैं। वहीं पोन्नियिन सेलवन के प्रभावशाली दिन की तुलना में यह आंकड़ा एक ही समय में 12 करोड़ से अधिक की अग्रिम बुकिंग का है। लेकिन एक तमिल फिल्म के साथ हिंदी फिल्म के अग्रिम बुकिंग के आंकड़ों की तुलना पूर्व के लिए थोड़ा अनुचित हो सकती है क्योंकि साउथ की रिलीज इन दिनों ज्यादा कलेक्शन कर रही हैं। वहीं पोन्नियिन सेलवन एक बिग बजट की फिल्म है।

संबंधित खबरें

विक्रम वेधा की अग्रिम बुकिंग के आंकड़े आशाजनक नहीं हैं। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म पहले दिन की अग्रिम बुकिंग के आंकड़ों में लाल सिंह चड्ढा (₹2.8 करोड़) और शमशेरा (₹2.5 करोड़) जैसी फिल्मों से भी आगे निकलने में कामयाब नहीं रही है। दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा किया था। हालांकि विक्रम वेधा के पास इस अंतर को भरने के लिए अभी भी कुछ घंटे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed