Fighter First Look: फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण करेंगे देश की रक्षा, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Fighter First look: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म फाइटर की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। फिल्म में ऋतिक दीपिका एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में है।

Hrithik Roshan and Deepika Padukone (credit pic: instagram)

Fighter First look: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मोस्ट अवेटेड फिल्म फाइटर (Fighter) का टीजर रिलीज हो गया है। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म से ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर का फर्स्ट लुक शेयर किया। तीनों सुपरस्टार एक अनोखे अंदाज में नजर आने वाले हैं। फिल्म के टीजर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। फिल्म में ऋतिक, दीपिका और अनिल एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे।

पहली बार फिल्म में स्टार्स एरियल स्टंट्स करते हुए दिखाई देंगे। ये एक्शन थ्रिलर मूवी होगी। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

End Of Feed