Exclusive: Fighter से कटेंगे Hrithik Roshan-Deepika Pakpokone के सिजिलिंग सीन्स, फैंस को होगी निराशा

Censor board to cut Hrithik-Deepika intimate scenes: अभिनेता ऋतिक रोशन और अदाकारा दीपिका पादुकोण की अपकमिंग मूवी फाइटर को देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। अगर खबरों की मानें तो फिल्म फाइटर में ऋतिक-दीपिका के सिजलिंग सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चलने वाली है।

Hrithik Deepika Hot Scenes

Hrithik Deepika Hot Scenes

Censor board to cut Hrithik-Deepika intimate scenes: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जल्द ही अपनी नई फिल्म फाइटर (Fighter) के साथ दर्शकों के सामने होंगे, जिसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अनिल कपूर (Snil Kapoor) और करण सिंह ग्रोवर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म फाइटर का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जो अपनी बिग बजट एक्शन मूवीज के लिए जाने जाते हैं। फिल्म फाइटर में जहां दर्शकों को जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे, वहीं इसमें दर्शक ऋतिक-दीपिका की सिजलिंग केमिस्ट्री के लिए भी उत्साहित हैं, जिसकी झलक उन्हें गानों और ट्रेलर्स में देखने को मिली है। हालांकि ऋतिक-दीपिका के बोल्ड सीन्स देखने के लिए उत्साहित दर्शकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टाइम्स नाउ की लेटेस्ट खबरे के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने दीपिका-ऋतिक के बोल्ड सीन्स पर कैंची चलाने का फैसला लिया है।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने टाइम्स नाउ को जानकारी दी है, 'सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर में दीपिका पादुकोण का सेक्सी अंदाज पेश करने की कोशिश की है। सिद्धार्थ ने अपने किसी दूसरी हीरोइन को इस तरह से पेश नहीं किया है। दीपिका ने पठान में भी एक हॉट सॉन्ग किया था लेकिन जिस बोल्डनेस के साथ दीपिका फाइटर में दिखाई दे रही हैं, वो अलग ही है। इसी कारण सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन्स पर कैंची चलाने का फैसला लिया है।'

दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुके एक डायरेक्टर ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, 'शादी से पहले दीपिका पादुकोण इस बात का ख्याल रखती थीं कि वो पर्दे पर किस तरह के सीन्स परफॉर्म करेंगी। हालांकि शादी के बाद से वो लगातार बोल्ड सीन्स कर रही हैं। उन्हें ऐसे सीन्स पसे परहेज नहीं है। ऐसा लग रहा है कि शादी के बाद दीपिका पादुकोण दिखाना चाहती हैं कि वो किसी नई हीरोइन से कम नहीं है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited