लिव इन में नहीं रहेंगे ऋतिक रोशन और सबा आजाद, एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए बताई वजह....

Hrithik Roshan and Saba Azad: ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक- दूसरे को पिछले एक साल से डेट कर रहे हैं। कोई भी इवेंट हो, वेकेशन हो या लंच डेट दोनों साथ में दिखाई देते हैं। खबरों की माने तो कपल नए घर में शिफ्ट हो सकते हैं। अब इस मामले में ऋतिक रोशन ने तोड़ी अपनी चुप्पी।

hrithik and saba (credit pic: insta)

Hrithik Roshan and Saba Azad: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा अजाद (Saba Azad) को लेकर कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि दोनों लिव इन में रहने के लिए नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं। अब एक्टर ने ट्विटर पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ा ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि मीडिया में चल रहा है कि मैं और सबा नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं। मैं आपको सबको बताना चाहता हूं कि ये सभी बातें अफवाह है। ऋतिक और सबा पिछले एक साल से एक - दूसरे को डेट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट् में कहा गया कि लवबर्ड ऋतिक रोशन और सबा अजाद साथ में जल्द शिफ्ट करने वाले हैं। एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने आगे कहा, 'मैं समझता हूं कि पब्लिक फिगर होने की वजह से ज्यादातर लोग मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं। लेकिन मैं गलत जानकारी के खिलाफ है। खासतौर पर मीडिया कवरेज जोकि एक जिम्मेदारी भरा काम है'।

संबंधित खबरें

ऋतिक ने सबा संग घर शिफ्ट करने पर तोड़ी चुप्पी

संबंधित खबरें

एक्टर के ट्वीट पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ऋतिक की तारीक की है। दरअसल पिछले दिनों खबर आई थी एक्टर के करीबी सूत्र ने बताया कि ऋतिक और सबा जल्द नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं जो मुंबई के मन्नत बिल्डिंग में है। कपल जल्द इस घर में शिफ्ट होने वाला है। उनका नए घर की कीमत 100 करोड़ रुपये है।

संबंधित खबरें
End Of Feed