Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड Saba Azad ने ट्रोलर्स को लिया आड़े हाथों, कहा- 'सही कह रहे हो मुझे थैरेपी चाहिए'

Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad Trolled: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद हाल ही में एक रैम्प वॉर में नजर आई हैं, जहां वह चलते हुए नहीं बल्कि डांस करती नजर आ रही हैं, इस बीच उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया है। जिसका जवाब सबा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिया है।

Hritik Roshan GF Saba Azad replies to Trolled

Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad Trolled: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की गर्लफ्रेंड सबा आजाद हाल ही में एक रैम्प वॉर में नजर आई हैं, जहां वह चलते हुए नहीं बल्कि डांस करती नजर आ रही हैं, इस बीच उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया है। जिसका जवाब सबा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिया है। अपने रैंप वॉक की वजह से सोशल मीडिया पर सबा अजाद बीते काफी समय से लगातार टारगेट हो रही हैं। एक तरफ जहा कई लोग उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई लोगों का मानना है कि उनका रैप वॉक काफी अजीब सा लग रहा है। सबा को पहले भी ऋतिक संग रिलेशनशिप के चलते ट्रोल किया जा चुका है। इस बार सबा ने कई ट्रोलर्स को तगड़ा जवाब देने का फैसला किया है। आइए उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नजर डालते हैं।

'हां मुझे भी थैरेपी की जरूरत है'

सबा ने अपने डीएम का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा, 'जी हां मैडम। सर क्यों नहीं, मैं तो रैगुलर थैरिपी लेती हूं और मुझे लगता है हम सब को लेनी चाहिए आपको भी, क्योंकि आज की नफरत भरी दुनियां में हमें जरूरत है। जहां लोगों को दूसरे व्यक्ति के शांतिभरे जीवन से भी परेशानी है।'

End Of Feed