Bigg Clash !! ऋतिक रोशन की 'War 2' से टकराएगी सनी देओल की 'Lahore 1947', स्वतंत्रता दिवस पर हिलेंगे सिनेमाघर
War 2 Clash With Lahore 1947: एंटरटेनमेंट की दुनिया से सामने आईं रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' (War 2) की टक्कर सनी देओल और आमिर खान की मूवी 'लाहौर 1947' (Lahore 1947) से होने जा रही है। दोनों की फिल्मों का 15 अगस्त के दिन तगड़ा क्लैश होगा।
War 2 to clash with Lahore 1947
War 2 Clash With Lahore 1947: साल 2025 में कई बॉलीवुड की फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनका इंतजार ऑडियंस ने बहुत लंबे समय तक किया है। बड़े-बड़े निर्माताओं ने अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए तारीख भी चुन ली है। इस साल बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' (War 2) भी इसी साल रिलीज होगी। इस फिल्म को सिनेमाघरों में पेश करने के लिए निर्माताओं ने स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त का दिन चुना है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' की टक्कर सनी देओल और आमिर खान की मूवी 'लाहौर 1947' (Lahore 1947) से होगी।
'वॉर 2' से टकराएगी 'लाहौर 1947'
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल और आमिर खान ने अपनी फिल्म 'लाहौर 1947' को रिलीज करने के लिए 15 अगस्त का दिन चुना है। वहीं दूसरी ओर यशराज फिल्म्स भी ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' को 15 अगस्त के दिन ही रिलीज करेंगे। दोनों ही फिल्मों की 2025 में सिनेमाघरों में बड़ी टक्कर होगी। मेकर्स जल्द ही फिल्मों की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर सकते हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक भी सनी देओल की 'लाहौर 1947' और ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। 'वॉर 2' की बात करें तो यह ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' का सीक्वल है। 'वॉर 2' का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी को भी लीड रोल में देखा जाएगा। वहीं दूसरी ओर सनी देओल की 'लाहौर 1947' में प्रीति जिंटा को लीड रोल में देखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Bigg Boss 18: टिकट टू फिनाले की भूख में विवियन डीसेना ने खोया आपा, चुम दरांग को घसीटकर कराई मैदान की सैर
ब्रेकअप के बाद पहली बार एक साथ फिल्म में नजर आएंगे आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर! मोहित सूरी ने बनाया सुपरहिट प्लान
Bigg Boss 18: फिनाले से पहले कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, डबल इविक्शन की आंधी ने तोड़ दिया विनर बनने का सपना
'Baby John' के फ्लॉप होते ही Atlee ने थामा Shahid Kapoor का हाथ, बनाएंगे एक धांसू एक्शन मूवी
Pritish Nandy Dies: नहीं रहे मशहूर फिल्ममेकर प्रीतिश नंदी, अनुपम खेर ने शेयर किया भावुक पोस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited