Jr. NTR संग डान्स करने में कांप रहे हैं ऋतिक रोशन के पैर, War 2 के लिए कमर कस रहे हैं स्टार

Hritik Roshan is getting Ready to Dance with Jr.NTR: उन्होंने बताया कि वह फिल्म के डांस सॉन्ग के लिए शूट कर रहे हैं। बेशक से यह बहुत मुश्किल होने वाला है क्योंकि दोनों ही स्टार दमदार डान्सर है। इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन को एक साथ थिरकते हुए देखना फैंस के लिए उत्साह भरा होने वाला है।

Hritik Roshan is getting Ready to Dance with Jr.NTR

Hritik Roshan is getting Ready to Dance with Jr.NTR: ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म 'कहो ना प्यार है' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 25 साल बाद यह फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ऋतिक रोशन की यह डेब्यू फिल्म थी जिसे दोबारा देखने के लिए आज भी फैंस बेताब नजर आ रहे हैं। वहीं बात करें अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो ऋतिक रोशन वॉर 2 के लिए जोरों शोरों से मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने बताया कि जूनियर एनटीआर संग काम करने का उनका कैसा अनुभव रहा।

जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन का डांस

हाल ही में हुए एक मीटअप के दौरान एक्टर से वॉर 2 ( War 2) के बारे में सवाल किया गया। उन्होंने बताया कि वह जूनियर एनटीआर( Jr. NTR) के साथ डांस नंबर शूट कर रहे हैं। ऋतिक रोशन( Hrithik Roshan) ने कहा कि अब मैं वॉर 2 के लिए डांस शूट करने जा रहा हूँ, 'आशा करता हूँ मेरे पैर मजबूत रहेंगे'। उन्होंने बताया कि वह फिल्म के डांस सॉन्ग के लिए शूट कर रहे हैं। बेशक से यह बहुत मुश्किल होने वाला है क्योंकि दोनों ही स्टार दमदार डान्सर है। वॉर फिल्म में ऋतिक रोशन ने टाइगर श्रॉफ के साथ दमदार ट्रैक 'जय-जय शिव शंकर' दिया था , जिसके बाद वॉर 2 से फैंस की उम्मीदें बढ़ गई है। इसी के साथ फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन को एक साथ थिरकते हुए देखना फैंस के लिए उत्साह भरा होने वाला है।

End Of Feed