Hrithik Roshan ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, एक्टर की एक्स वाइफ के कमेंट ने खींचा ध्यान

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ पार्टी और इवेंट में नजर आते हैं। एक्टर ने खास अंदाज में गर्लफ्रेंड सबा को जन्मदिन की बधाई दी। एक्टर ने सबा संग अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटो में कपल के बीच खास बॉन्डिंग दिखाई दे रही हैं।

Hrithik Roshan- Saba Azad (credit Pic: Instagram)

Hrithik Roshan Shared Photo With Saba Azad: ऋतिक रोशन और सबा आजाद बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं। दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं। सबा और ऋतिक की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सबा का कल यानी 1 नवंबर को जन्मदिन था। सबा ने अपने खास दिन को ऋतिक संग सेलिब्रेट किया। ऋतिक ने गर्लफ्रेंड संग अनसीन तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए ऋतिक ने प्यारा सा कैप्शन लिखा है, हैप्पी बर्थडे सा। एक्टर का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस कपल की प्यारी तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। ये भी पढ़ें-Katrina Kaif ने ससुराल में मनाई दीवाली, साड़ी पहनकर पति विक्की कौशल की बाहों में बाहें डाल खिंचवाई तस्वीरें

ऋतिक के पोस्ट पर उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी कमेंट करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सबो। पहली फोटो में ऋतिक और सबा साथ में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों कैजुअल आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं। दूसरे फोटो में कपल क्रोसो एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तीसरी फोटो में दोनों साइकलिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कपल ने अपने स्पेशल दिन को लंच और डिनर के साथ कंप्लीट किया।

ऋतिक ने सबा संग शेयर की अनसीन तस्वीरें

जोया अख्तर और पश्मीन रोशन ने भी सबा आजाद को जन्मदिन की बधाई दी। एक्टर ने हाल ही में दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इन फोटो में ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा के साथ पोज देते हुए नजर आए। इन फोटो में ऋतिक के दोनों बेटे, उनकी बहन, कजन भाई-बहन सब साथ में पोज देते हुए नजर आए। इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा था, हैप्पी दिवाली। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं।

End Of Feed