Hero No. 1 में टाइगर श्रॉफ संग इश्क लड़ाएंगी ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना, Sara Ali Khan को देंगी कड़ी टक्कर

Pashmina Roshan To Enter In Hero No. 1: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। डेब्यू से पहले ही उनके हाथ दूसरा प्रोजेक्ट भी लग गया है। दरअसल, पश्मीना रोशन 'हीरो नंबर 1' में नजर आएंगी, जिसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ मुख्य भूमिका निभाएंगी।

'हीरो नंबर 1' में हुई पश्मीना रोशन की एंट्री

Pashmina Roshan To Enter In Hero No. 1: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। पश्मीना रोशन को लेकर खबर थी कि वह 'इश्क विश्क' में नजर आएंगी। खास बात तो यह है कि डेब्यू से पहले ही उनके हाथ में दूसरा प्रोजेक्ट भी लग गया है। दरअसल, सारा अली खान स्टारर 'हीरो नंबर 1' (Hero No. 1) में पश्मीना रोशन की एंट्री हुई है जो टाइगर श्रॉफ संग पर्दे पर इश्क लड़ाती दिखाई देंगी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Singham Again को हिट कराने के लिए सिंबा और लेडी सिंघम ने मारी एंट्री, अजय देवगन संग आज करेंगे शूटिंग

संबंधित खबरें

'हीरो नंबर 1' और पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) से जुड़ी यह जानकारी इससे जुड़े सूत्र ने दी है। सूत्र ने इस सिलसिले में बात करते हुए कहा, "प्रोजेक्ट में सारा अली खान और पश्मीना रोशन, टाइगर श्रॉफ के साथ मुख्य भूमिका निभाएंगी और पश्मीना टाइगर श्रॉफ का प्राइमरी लव कनेक्शन होंगी।" सूत्र का कहना है कि मूवी में रोमांस के साथ-साथ एक्शन और ड्रामा का भी तड़का लगेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed