ऋतिक रोशन की 'कहो ना प्यार है' का बनेगा सीक्वल, अमीषा पटेल ने बताई सच्चाई
Ameesha Patel in Kaho Naa Pyaar Hai Sequel: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने साल 2000 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहो ना प्यार है' (Kaho Naa Pyaar Hai) से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। अब एक्ट्रेस ने इस फिल्म के सीक्वल को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Ameesha Patel on Kaho Naa Pyaar Hai
Ameesha Patel in Kaho Naa Pyaar Hai Sequel: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'कहो ना प्यार है' (Kaho Naa Pyaar Hai) से डेब्यू किया था। साल 2000 में रिलीज हुई यह फिल्म अपने जमाने की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था। 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 'कहो ना प्यार है' की सफलता के बाद भी मेकर्स ने इसके सीक्वल को बनाने के बारे में नहीं सोचा। ऐसे में अब अमीषा पटेल ने 'कहो ना प्यार है 2' (Kaho Naa Pyaar Hai 2) बनने पर बड़ा खुलासा किया है।
हाल ही में अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर Ask Me Anything सेशन रखा था। इस दौरान अमीषा के फैन्स उनसे कई सवाल-जवाब किए। इस दौरान एक सवाल ने लोगों का ध्यान खींच। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अमीषा पटेल ने 'कहो ना प्यार है' के सीक्वल ना बनने पर पूछा। एक्ट्रेस ने कहा कि 'कहो ना प्यार है 2' बनी तो यह फिल्म 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग लेगी।
उन्होंने आगे कहा कि जब बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है तो इसका मतलब है कि कहो ना प्यार है 2 भी तैयार है। अमीषा ने अपने जवाब में यह भी कहा कि जब इंडस्ट्री तैयार होगी तो 'कहो ना प्यार है 2' जरूर बनेगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमीषा पटेल को बीते साल सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने सकीना का किरदार निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजनेस किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited