इसी साल गर्लफ्रेंड सबा संग दूसरी शादी करेंगे Hrithik Roshan? ट्वीट में हुआ बड़ा खुलासा
Hrithik Roshan and Saba Azad marriage: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अक्सर पब्लिक में गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद संग इश्क लड़ाते नजर आते हैं। लंबे समय से सुर्खियों में छाया बॉलीवुड का ये लवी डवी कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। वायरल ट्वीट में इस बात का खुलासा हुआ कि, दोनों इस साल के अंत तक शादी रचा सकते हैं।
Hrithik roshan will soon marry girlfriend saba azad
Hrithik Roshan and Saba Azad marriage: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन, गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद के साथ अक्सर ट्रेवल, रोमांस और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते स्पॉट होते रहते हैं। लंबे समय से डेट कर रहे सबा और ऋतिक के इश्क के किस्से जग भर में खूब मशहूर हुए हैं। यहीं नहीं सबा को कई कई बार ऋतिक के परिवार, एक्स वाइफ और बच्चों के साथ भी बेहतरीन वक्त बिताते देखा गया है। एक वायरल ट्वीट की माने तो, अब खबर ये है कि, बी टाउन का ये लवी डवी कपल जल्द ही अपने रिश्ते को नया मोड़ देने वाला है।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे एक वेरीफाइड अकाउंट द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक ऋतिक और सबा इस साल नवंबर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि इस खबर को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। न ही ऋतिक और सबा में से किसी ने अभी तक इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है। हालांकि फैंस दोनों की शादी की खबर के जल्दी ही सच होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
करेंगे दूसरी शादी
अपनी एक्टिंग और कातिल अदाओं से हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले बी टाउन के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन जल्द ही दूसरी शादी कर सकते हैं। दो बेटों के बाप ऋतिक ने साल 2014 में पहली पत्नी सुजैन खान को तलाक दिया था। और अब बीते कुछ सालों से ऋतिक, एक्ट्रेस/मॉडल सबा आज़ाद के साथ इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं। ऋतिक का परिवार उनके और सबा के रिश्ते से बेहद खुश है। और अभिनेता की दूसरी शादी के लिए परिवार से लेकर दोस्तों तक हर कोई बहुत एक्साइटेड है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं।
ऐसे हुई रिश्ते की शुरुआत
ऋतिक और सबा ने अपने रिश्ते को डायरेक्टर करण जौहर के 50वें जन्मदिन की ग्रांड पार्टी पर ऑफिशियल किया था। मीडिया के सामने हाथों में हाथ डाले दोनों ने बड़ी ही रोमांटिक एंट्री मारी थी। और खबरों की माने तो मोहब्बत में डूबा ये जोड़ा पूरी पार्टी में एक दूसरे का हाथ छोड़ने को तैयार नहीं था। करण की ही पार्टी में ऋतिक ने सबा की पहचान सबसे अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर करवाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: कुछ घंटों में होगा 'बिग बॉस 18' का आगाज, रंग जमाने आएंगे अक्षय कुमार और आमिर खान
विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता, जिगरी दोस्त को बताया बहादुर, डॉक्टर्स की टीम को सराहा
Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस
Bigg Boss 18 Grand Finale Voting Online: पसंदीदा शख्स को जिताने के लिए कस लें कमर, भर-भरकर वोट देकर दिलाएं ट्रॉफी
हॉस्पिटल बेड से सामने आई सैफ अली खान की तस्वीरें, करीना कपूर कर रही है पति की सेवा!! जानें असलियत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited