ओम राउत की नई मूवी में Ajay Devgn संग दो-दो हाथ करते दिखेंगे Hrithik Roshan, बड़े परदे पर मचेगा तहलका
Hrithik-Ajay Join Hands for Om Raut's Next: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड डायरेक्टर ओम राउत ने अपनी नई मूवी के लिए इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार्स अजय देवगन (Ajay Devgn) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को फाइनल किया है। इस मूवी ऋतिक को अजय देवगन के अपोजिट विलेन के रोल में देखा जाएगा।
Ajay Devgn and Hrithik Roshan
Hrithik-Ajay Join Hands for Om Raut's Next: ऋतिक रोशन और अजय देवगन (Ajay Devgn) दोनों ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के डिमांडिंग एक्टर हैं। दोनों के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स जो सामने आ रही हैं उनके मुताबिक ऋतिक रोशन और अजय देवगन को एक साथ बड़े परदे स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखा जाएगा। 'आदिपुरुष' के फ्लॉप होने के बाद अब बॉलीवुड डायरेक्टर ओम राउत ने एक नई फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और अजय देवगन को कास्ट करने का मन बनाया है।
ओम राउत की नेक्स्ट में अजय देवगन संग नजर आएंगे ऋतिक रोशन
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक ओम राउत ने मराठा योद्धा बाजी प्रभु देशपांडे और पवनखिंड की लड़ाई की पर आधारित फिल्म बनाने का फैसला किया है। इस मूवी में ऋतिक रोशन को विलेन के रोल में देखा जाएगा। यह पहली बार होगा जब ऋतिक रोशन इतने सालों में पहली बार अजय देवगन के सामने विलेन के रोल में नजर आएंगे। कई लोग पहले ही मराठी फिल्म 'पवनखिंड' देख चुके हैं, जो बहुत बड़ी हिट रही थी। अब इसके हिंदी वर्जन में ऋतिक रोशन और अजय देवगन को साथ में देखा बेहद दिलचस्प होने वाला है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन लगातार फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अहम रोल में दिखाई देंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। वहीं दूसरी ओर अजय देवगन को कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा गया है। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था। अजय देवगन के साथ 'सिंघम अगेन' में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Exclusive: विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायर होने की बात का किया खंडन, बोले 'मुझे सिर्फ यही आता है...'
Bigg Boss 18 में एंट्री करते ही Anurag Kashyap ने लगाई इन 4 कटेस्टेंट की क्लास, एक-एक के गेम का किया पर्दाफाश
Pushpa 2 (Hindi) Advance Booking: रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन ले आए 'पुष्पा 2' का तूफान, कुछ घंटों में ही बिके 200k टिकट
Bigg Boss 18 के 'Finale Date' से उठा पर्दा! दो वीक के एक्सटेंशन के बाद इस दिन होगा विनर का खुलासा
राजकुमार राव ने नेटफ्लिक्स संग साइन की 2 फिल्मों की डील, मिलाया इन 2 डायरेक्टर्स संग हाथ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited