War 2: ऋतिक रोशन इटली में शूट कर रहे थे एक्शन सीन, किसी ने वीडियो बनाकर किया लीक

War 2 action scene leaked: अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दोनों अपनी अपकमिंग मूवी वॉर 2 (War 2) का जबरदस्त एक्शन सीन इटली में शूट कर रहे हैं। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे वॉर 2 के सेट से बताया जा रहा है। खबरें हैं कि ऋतिक रोशन का जबरदस्त एक्शन सीन वॉर 2 के सेट से लीक हो गया है।

Hrithik Roshan War 2

War 2 action scene leaked: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी अपकमिंग मेगा बजट एक्शन एंटरटेनर वॉर 2 (War 2) की शूटिंग इटली में कर रहे हैं। ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी कुछ दिनों पहले ही इटली के लिए निकले थे, जहां अयान मुखर्जी दोनों के साथ कुछ सीन्स शूट करेंगे। वॉर 2 के सेट एक वीडियो इंटरनेट पर लीक हुआ है, जिसमें ऋतिक रोशन एक्शन करते नजर आ रहे हैं। फैंस का कहना है कि वॉर 2 के सेट से लीक हुआ ये वीडियो उसी एक्शन सीन का है, जिसके लिए ऋतिक रोशन वहां गए हैं। यशराज बैनर के अंतर्गत बन रही वॉर 2 का इंतजार सभी को है, जिस कारण वॉर 2 से सामने आया ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

वॉर 2 में कियारा आएंगी ऋतिक रोशन संग नजर

फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन के साथ वाणी कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं। वॉर में उनके किरदार की मौत हो जाती है, जिसके बाद से ही यशराज बैनर को वॉर 2 के लिए नई अदाकारा की तलाश थी। उनकी यह तलाश कियारा आडवाणी पर जाकर खत्म हुई, जो वॉर 2 में ऋतिक रोशन के अपोजिट नजर आएंगी। कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इस दौर की सफलतम अदाकाराओं में से एक हैं, जिन्हें मेकर्स बड़ी फिल्मों की हीरोइन मानते हैं। यही कारण है कि यशराज बैनर ने कियारा को वॉर 2 के लिए साइन किया है। यह पहला मौका है जब कियारा आडवाणी ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। ऋतिक संग स्क्रीन शेयर करने का ख्वाब हर हीरोइन देखती है लेकिन कियारा उन खुशकिस्मत हसीनाओं में से एक हैं, जिनका सपना वॉर 2 के साथ पूरा होने जा रहा है।

बताते चलें कि वॉर 2 यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स की अहम फिल्म है। खबरें हैं कि मेकर्स इसके अंत में आलिया की अपकमिंग फिल्म अल्फा की झलक दिखाएंगे, जो इस यूनिवर्स की अगली मूवी है। खबरें तो यह भी हैं कि अल्फा में ऋतिक रोशन का स्पेशल कैमियो होगा।

End Of Feed