गरीबों को देने के लिए नहीं थे इब्राहीम अली के पास पैसे, जोर-जोर से चिल्लाए 'जय श्री राम'
Ibrahim Ali Khan Viral Video: संडे के दिन सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहीम अली खान( Ibrahim Ali Khan Spotted) को भी स्पॉट किया गया। जैसे ही वह पैपराजी को पोज दे रहे थे , कुछ भिखारी वहां आ गए। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला
Ibrahim Ali Khan Viral Video
Ibrahim Ali Khan Viral Video: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान( Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहीम अली खान( Ibrahim Ali Khan) कल मुंबई में स्पॉट हुए थे। इब्राहीम ने पैपराजी को जमकर पोज दिए । जैसे ही वह जाने के लिए गाड़ी में बैठे लोगों ने उन्हें घेर लिया। इस मौके पर कुछ लोग इब्राहीम से पैसे मांगने लगे। लेकिन उन्होंने पैसे देने की बजाए 'जय श्री राम' कहा और गाड़ी में बैठकर चल दिए। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला
मुंबई में आए दिन कोई न कोई स्टार स्पॉट होता रहता है । संडे के दिन सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहीम अली खान( Ibrahim Ali Khan Spotted) को भी स्पॉट किया गया। जैसे ही वह पैपराजी को पोज दे रहे थे , कुछ भिखारी वहां आ गए। उन्होंने इब्राहीम से पैसे मांगने शुरू कर दिए। वीडियो में आवाज सुनाई दे रही है जिसमें लोग कह रहे हैं कि आप इतने अमीर हैं फिर भी पैसे नहीं दे रहे। जवाब में इब्राहीम कहते हैं मेरे पास पैसे नहीं है, तभी लोग कहते हैं आपके पापा के पास तो हैं पैसे। जवाब में इब्राहीम कहता है आप मेरे पापा को फोन कर लो। तभी इब्राहीम उन्हें हाथ जोड़कर जोर से जय श्री राम कहते हैं और निकल जाते हैं। स्टार की ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है।
इस वीडियो पर फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों ने लिखा है शक्ल के साथ-साथ इब्राहीम की आवाज भी पापा सैफ की ही तरह लग रही है। कुछ लोगों ने लिखा बंदा एकदम बिंदास है। वहीं कई लोगों ने उन्हें पैसे न देने की वजह से ट्रोल भी किया है। बताते चले कि इब्राहीम अली खान अक्सर पलक तिवारी संग रिश्ते को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Sikandar Teaser: Salman Khan के जन्मदिन पर होगा बड़ा धमाका, 'सिकंदर' के पहले लुक से उठेगा पर्दा
Pavitra Punia पर धर्म बदलने का दबाव डाल रहे थे बॉयफ्रेंड एजाज खान? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
प्रभास की ‘द राजा साब’ में हुई 1000 करोड़ी फिल्म देने वाली एक्ट्रेस की एंट्री, रजनीकांत से लेकर किंग खान तक है बड़ा कनेक्शन
YRKKH Spoiler 16 December: मनीष पर हाथ उठाएगा अरमान, पति के मुंह पर तलाक के कागज मारेगी अभिरा
Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने पूर कर ली शूटिंग !! 2025 की गर्मियों में देगी दस्तक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited