Akshay Kumar को सैफ अली खान के बेटे Ibrahim ने दी खुली चुनौती, बॉक्स ऑफिस पर 'Sky Force' से टकराएगी 'Sarzameen'?

Sarzameen to Clash With Sky Force: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) आने वाले दिनों में फिल्म 'सरजमीन' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। ताजा मिल रही जानकारी के अनुसार इब्राहिम की डेब्यू फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की 'स्काई फाॅर्स' से होती दिखाई देगी।

Sarzameen to Clash With Sky Force

Sarzameen to Clash With Sky Force

Sarzameen to Clash With Sky Force: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) अब एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। इब्राहिम अली खान लंबे समय से अपकमिंग फिल्म 'सरजमीन' (Sarzameen) की शूटिंग में व्यस्त थे। कायोज ईरानी के निर्देशन में बन रही इब्राहिम अली खान के साथ फिल्म 'सरजमीन' में काजोल (Kajol) और साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इस फिल्म की रिलीज को लेकर जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक मेकर्स ने 'सरजमीन' (Sarzameen Release Date) को जनवरी में लोगों के बीच पेश करने का फैसला किया है। उम्मीद है कि ये मूवी रिपब्लिक डे के आसपास रिलीज की जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो 'सरजमीन' की टक्कर सीधे अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'स्काई फाॅर्स' (Sky Force) से होगी।

'सरजमीन' से होगा 'स्काई फाॅर्स' का तगड़ा क्लैश!

इंडिया टुडे डिजिटल की हालिया रिपोर्ट के अनुसार इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म 'सरजमीन' की शूटिंग को इस साल अप्रैल में पूरा कर लिया गया था। कुछ हिस्सों की शूटिंग मेकर्स ने दोबारा की है। अगर पोस्ट-प्रोडक्शन प्लानिंग को अगर आगे बढ़ाया जाता है तो मेकर्स इसे अगले साल जनवरी के रिलीज करेंगे। मेकर्स की प्लानिंग है कि वो रिपब्लिक डे के आसपास इसे रिलीज किया जाए। अगर ऐसा तो इब्राहिम अली खान की डेब्यू मूवी सीधे बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'स्काई फाॅर्स' से टकराएगी।

दूसरी ओर अक्षय कुमार स्टारर 'स्काई फाॅर्स' की रिलीज डेट को भी कुछ दिनों पहले ही अनाउंस किया गया है। यह फिल्म अगले साल 24 जनवरी के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में पेश की जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने मिलकर किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ निम्रत कौर और सारा अली खान लीड रोल में नजर आएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited