Ind Vs Pak : सलमान खान ने बढ़ाया शुभमन गिल का हौसला, बोले- खेलो कॉन्फिडेंस के साथ..
भारत पाकिस्तान के बीच मैच शुरू हो चुका है। हर भारतीय टीम इंडिया की जीत की दुआ कर रहा है। एक्टर सलमान खान भी भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए अहमदाबाद पहुंचे हैं। स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियों से भाईजान ने क्रिकेटर शुभमन गिल के लिए खास मैसेज दिया है।
Salman Khan- Shubhman Gill (credit pic: instagram)
World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत- पाकिस्तान का मैच शुरू हो गया है। मैच देखने के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स अहमदाबाद पहुंचे हैं। इस लिस्ट में सलमान खान (Salman Khan) का नाम भी शामिल है। सलमान टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे हैं। सलमान स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियों से टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रहे हैं। एक्टर ने कहा, 'मैं जानता हूं कि टीम इंडिया पर बहुत ज्यादा प्रेशर है। लेकिन उन्हें बिना किसी टेंशन के फुल कॉन्फिडेंस से खेलना चाहिए। प्रेशर तो बहुत होगा। पर टीम अच्छा खेलो और स्टेडियम के बाहर मारो'।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: प्रियंका चोपड़ा की कजन मन्नारा ने अपने डांस से स्टेज पर लगाई आग, सलमान संग लगाए जमकर ठुमके
शुभमन गिल का यूं बढ़ाया हौसला
एक्टर ने क्रिकेटर शुभमन गिल के लिए खास मैसेज दिया है। उन्होंने कहा, 'शुभमन गिल को खेलना है और बहुत अच्छा खेलना है'। एक्टर ने बताया कि किसी का भाई किसी की जान के क्लाइमेक्स के दौरान उन्हें कोविड और डेंगू दोनों हुआ था। एक्टर ने आगे कहा,' वो जवान है। मुझे लगता है उन्हें खेलना चाहिए'। आपको बता दें कि शुभमन गिल डेंगू से रिकवर होकर फील्ड पर वापस आ गए है। आज आम जनता से लेकर सेलेब्स तक भारत- पाकिस्तान मैच पर निगाहें टिकाए बैठे हैं। हर भारतीय टीम इंडिया की जीत की दुआ कर रहा है।
सलमान खान के अलावा मैच देखने के लिए अनुष्का शर्मा, अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान, शंकर महादेवन, वरुण धवन समेत कई सेलेब्स पहुंचे हैं। दोनों देशों के खिलाड़ियों के लिए ये मैच जीतना जरूरी है। भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ बॉलिंग करने का फैसला लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited