Iconic Gold Awards 2024: कार्तिक आर्यन के हाथ लगी बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी, 'सत्यप्रेम की कथा' ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

Iconic Gold Awards 2024: बीते दिन यानी 1 फरवरी को हुए आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स के 5वें एडिशन में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में उनकी शानदार भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर (क्रिटिक) का अवॉर्ड दिया गया। दूसरी ओर टीवी के बेस्ट एक्टर मोहित मलिक बने।

Kiara Advani and Kartik Aaryan

Kiara Advani and Kartik Aaryan

Iconic Gold Awards 2024: आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स के 5वें एडिशन का आगाज 1 फरवरी को हो गया है। 2020 में शुरू किया गया यह प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह हिंदी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के एक्टर्स का सम्मान करा है। बीती रात इस अवॉर्ड्स के जश्न की रात थी। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) में अपने किरदार के लिए बेस्ट एक्टर (क्रिटिक) का अवॉर्ड मिला, वहीं दूसरी ओर रुपाली गांगुली के हिस्से में टीवी की बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आया। आइए आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड्स 2024 की विनर्स की लिस्ट पर डालें एक नजर...

यहां देखिए आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड्स 2024 विनर की पूरी लिस्ट...

बेस्ट फिल्म - सत्यप्रेम की कथा

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक) - कार्तिक आर्यन (सत्यप्रेम की कथा)

बेस्ट टीवी एक्ट्रेस - रूपाली गांगुली (अनुपमा)

बेस्ट टीवी एक्टर - मोहित मलिक (बातें कुछ अनकही सी)

पाथब्रेकिंग पर्सनालिटी ऑफ द ईयर - हिना खान

आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स को 2020 में लॉन्च किया गया था। हर साल इस इवेंट में बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े कलाकार मौजूद रहते हैं। 2024 आइकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड्स 1 फरवरी को होस्ट किया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड अभिनेताओं से लेकर टेलीविजन सितारों, संगीतकारों और भी कई हस्तियों का जमावड़ा देखा गया। इस अवॉर्ड इवेंट में कार्तिक आर्यन, रूपाली गांगुली, हिना खान और सान्या मल्होत्रा सहित कई एक्टर्स शामिल हुए। फैन्स की निगाहें इन सभी के स्टाइलिश लुक्स पर टिकी रहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited