IIFA Awards 2025: दादा राज कपूर की याद में करीना कपूर ने किया शानदार डांस, अवॉर्ड शो के दूसरे दिन दी दिवंगत स्टार को श्रद्धांजली
Kareena Kapoor Pay Tribute to Grandfather Raj Kapoor: करीना कपूर ने आईफा 2025 शो में बेहतरीन डांस कर सबका दिल जीत लिया। यह डांस इसलिए खास था क्योंकि उन्होंने अपने दादा राज कपूर को याद किया। दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजली देते हुए करीना ने यह डांस किया था जिसे खूब पसंद किया गया।

Kareena Kapoor Pay Tribute to Grandfather Raj Kapoor
Kareena Kapoor Pay Tribute to Grandfather Raj Kapoor: हिन्दी सिनेमाजगत के बड़े अवॉर्ड शो में से एक आईफा अवार्ड्स 2025( IIFA Awards 2025) का आगाज दो दिन पहले हो चुका है। कल संडे को जयपुर में सिल्वर अवार्ड्स शो का दूसरा दिन मनाया गया। जिसमें बॉलीवुड के स्टार्स ने शानदार डांस परफॉरमेंस दी। इस मौके पर शाहरुख खान( Shahrukh Khan) , शाहिद कपूर( Shahid Kapoor ) , माधुरी दीक्षित( Madhuri Dixit) से लेकर करीना कपूर ने बेहतरीन डांस किया। अवॉर्ड शो की कल रात की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। इनमें से सबसे खास पल वो लगा जब करीना कपूर ने अपने दिवंगत दादा राज कपूर( Raj Kapoor) को श्रद्धांजली देते हुए उनके गानों पर डांस किया।
करीना कपूर( Kareena Kapoor ) ने दिवंगत अभिनेता और उनके दादा जी राज कपूर की याद में आईफा अवॉर्ड शो 2025 में डान्स परफ़ॉर्म किया। अभिनेत्री ने उनके फेंस गानों 'मेरा जूता है जापानी', 'प्यार हुआ इकरार हुआ' जैसे गानों पर डांस कर सबका दिल जीत लिया। ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में करीना कपूर सभी को उन दिनों में ले गई जब राज कपूर का दौर था और हिन्दी सिनेमा पर उनका ही राज चलता था। करीना का यह डान्स देखकर सभी का दिन बन गया और उन्होंने तालियां बजाकर एक्ट्रेस का जोश बढ़ा दिया।
बता दें कि हाल ही में कपूर खानदान ने अपने दादा जी राज कपूर( Raj Kapoor) की 100 वीं पुण्यतिथि मनाई थी। जिसमें पूरा कपूर परिवार एक साथ नजर आया था। कपूर फ़ैमिली के साथ-साथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। इस खास दिन के लिए कपूर फैमिली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

अर्जुन कपूर को छोड़ अब किसे डेट कर रही है मलाइका अरोड़ा, इस क्रिकेटर संग जुड़ रहे हैं दिल के तार!!

वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा हुए गिरफ्तार, दर्ज हुआ रेप का केस

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: एक बार फिर से दूल्हे राजा बने कपिल शर्मा, फिल्म के पहले पोस्टर ने बढ़ाई फैंस की बेताबी

Tamannaah Bhatia संग ब्रेकअप के बाद Vijay Varma का चौंकाने वाला बयान, बोले'आइसक्रीम की तरह एन्जॉय...'

YRKKH Spoiler 31 March: रोहित को सच बताने की जिद्द करेगी रुही, पोता-पोती के लिए कंबल बनाएंगी विद्या-शिवानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited