Ileana D'cruz ने दिखाई नन्हे बेटे की झलक, छोटे-छोटे पैरों को दिखाकर मां बनने की खुशी को किया जाहिर

Ileana D'cruz Baby: हाल ही में इलियाना ने बेबी कोआ की एक और प्यारी झलक साझा की है और उसके 3 सप्ताह के होने का जश्न मनाया है। इलियाना डिक्रूज ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, "पीकाबू"लिखा है

Ileana D'cruz Baby Pic

Ileana D'cruz Baby: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज(Ileana D'cruz Baby) इन दिनों अपना मदरहुड एन्जॉय कर रही है। हसीना ने हाल ही में नन्हे बेटे 'कोआ' को जन्म दिया है उनका बेटा पूरे 22 दिन का हो गया है। उन्होंने 1 अगस्त को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छोटे बच्चे की तस्वीर शेयर की और उसका नाम बताया था 'कोआ फीनिक्स डोलन'। कोआ को जन्म देने के बाद से इलियाना बेहद खुश नजर आ रही हैं और रोजना बेटे के साथ प्यारे पल शेयर कर रही है। हाल ही में इलियाना ने बेबी कोआ की एक और प्यारी झलक साझा की है और उसके 3 सप्ताह के होने का जश्न मनाया है।

संबंधित खबरें

मंगलवार की सुबह,इलियाना डिक्रूज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारी सी तस्वीर साझा की, जिसमें बेबी कोआ की प्यारी झलक दिखाई दे रही है। हालांकि उन्होंने बेबी की पूरी तस्वीर पोस्ट नहीं की, लेकिन उनके छोटे पैर की एक छोटी सी झलक दिखाई है । इस फोटो में बेबी कंबल में लिपटा हुआ नजर आ रहा है और उसका सिर्फ एक पैर बाहर निकला हुआ है। अपनी सोने के समय की डायरियों पर एक झलक देते हुए, इलियाना डिक्रूज ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, "पीकाबू"लिखा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed