बेटे के साथ रात-रात भर जागती है Ileana D'cruz , कहा- इसने मेरी आंखें रैकून जैसी कर दी हैं.....
Ileana D'cruz with Baby Koa : हाल ही में इलियाना डिक्रूज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटे के साथ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वह बेटे के साथ खेलती हुई नजर आ रही है। इलियाना इन तस्वीरों में बेहद थकी हुई नजर आ रही है. तस्वीरों को कैप्शन देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, “हर माँ के पीछे एक......
Ileana D'cruz with Baby Koa
Ileana D'cruz with Baby Koa : बॉलीवुड अदाकारा इलियाना डिक्रूज( Ileana D' CRUZ) इन दिनों बेटे कोआ ( Koa Phonex) के साथ मदरहुड एन्जॉय कर रही है। एक्ट्रेस अपना सारा समय बेटे को दे रही है। वहीं वह फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रही है जिसमें अदाकारा बेटे के साथ हसती-खेलती नजर आ रही है। हाल ही में अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नो मेकअप लुक के साथ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वह मां बनने का अपना अनुभव बता रही हैं।संबंधित खबरें
हाल ही में इलियाना डिक्रूज( Ileana D'cruz) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटे के साथ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वह बेटे के साथ खेलती हुई नजर आ रही है। इलियाना इन तस्वीरों में बेहद थकी हुई नजर आ रही है उन्होंने नो मेकअप लुक के साथ बेटे के नाम एक कैप्शन भी लिखा है। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि उनकी रैकून आंखों के पीछे का कारण उनका छोटा बच्चा है। क्लिप में, उसने अपने बच्चे की उछल-कूद और ऊर्जावान रूप से अकेले खेलते हुए एक झलक दी। वह अपनी बेज रंग की ओनेसी पहने हुए बेहद प्यारे लग रहे थे, जबकि अभिनेत्री ने काले रंग का नाइट सूट पहना था। संबंधित खबरें
तस्वीरों को कैप्शन देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, “हर माँ के पीछे एक चापलूसी, बिना मेकअप वाली सेल्फी लेने की कोशिश करना जो उसकी रात की नींद हराम करने वाली रैकून जैसी आँखों को न दिखाने की कोशिश करती है, एक उछल-कूद करने वाला छोटा बच्चा है जो उन रैकून आँखों के लिए जिम्मेदार है। लेकिन साथ ही उसे उससे भी अधिक खुशी देने के लिए जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी - और एक चोटिल हाथ भी। इलियाना इन तस्वीरों में अपने बच्चे के साथ खेलती नजर आ रही है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited